राम कथा के आयोजन का विचार लाने से हनुमान जी की कृपा  मिल जाती है---लोकेश गायकवाड़ प्रदेशसलाहकार*                            

गिरहोला! समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से नव रात्रि के शुभ अवसर पर इस वर्ष राम कथा का आयोजन� रखा गया.. धमतरी नवाँगाव से कथा वाचिका देवी भूमिका ने प्रतिदिन राम कथा को सरल भाषा में संगीत के माध्यम से बहुत सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया... इस कड़ी में कथा अवसर पर पहुंचे तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रदेश सलाहकार लोकेश गायकवाड़ ने कहा कि राम कथा के आयोजन का विचार लाने से ही हनुमान जी महराज की कृपा मिल जाती है.. आज तुलसी मानस प्रतिष्ठान पूरे प्रदेश में राम कथा और मानस गान के आयोजन कर धर्म के प्रति लोगों के मन में ईश्वर के प्रति समर्पण की भावना जगाने का कार्य कर रहीं है.. माताओं से निवेदन है कि जब कभी अपनी बिटिया का विवाह हो तो रामचरित मानस ग्रंथ अवश्य भेंट करें... युवा साथी कभी भी नशा पान न करें.. गौमाता की सेवा हो... चाहे कितने भी मजबूर हो हमे अपना धर्म नहीं छोड़ना है. धर्म छोड़ने का अर्थ होता है अपने माता पिता का साथ छोड़ना जो कि हमारे सनातन धर्म की परम्परा नहीं है... देवी भूमिका के माता पिता को धन्यवाद है कि उन्हें अपनी बिटिया को य़ह सुन्दर संस्कार दिया कि वह आज शिव पुराण, भागवत कथा के बाद श्री राम कथा आपको बहुत सुन्दर ढंग से प्रस्तुत कर रहीं है.. आदरणीय गुप्तेश्वर बघेल जी के माध्यम से इस कथा वाचिका की जानकारी आप तक पहुँचा और इतना बढ़िया आयोजन चल रहा है... अगले क्रम पर गुप्तेश्वर बघेल जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गांव में आपस में भाई चारा की भावना बढ़ता है... रामायण के आयोजन से गाव का वातावरण सुन्दर बन जाता है... छत्तीसगढ़ में कौशल्या माता मन्दिर पर प्रकाश डालते हुए श्री बघेल ने कहा कि माताओं की महिमा बड़ी महान है वे भगवान को गोदी में खिला देती है जिस प्रकार माता कौशल्या ने प्रभु श्री राम को बच्चों की तरह गोदी में खिलाया...आयोजन समिति को बहुत बहुत बधाई और साधुवाद... इस अवसर पर विकास खंड केसकाल के अध्यक्ष रमेश पोया और फरसगाँव के उपाध्यक्ष चदन नाईक भी उपस्थित रहे....