मैनपुरी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़

  • भारी मात्र में बने और अधबने शस्त्र बरामद
  • मौके से तीन गिरफ्तार, तो तीन हुए फरार

पंकज शाक्य

एलाऊ/मैनपुरी-गुरूवार को जनपद मैनपुरी के थाना एलाऊ पुलिस ने वह कर दिखाया कि उसकी तारीफ़ जिला ही नहीं बल्कि आसपास के लीजों में की जा रही हैं। जिसके चलते जनपद मैनपुरी के थाना पुलिस ने पुलिस विभाग का सीना गर्भ से चौड़ा कर दिया है।

�दरअसल आपको बता दें कि बुधवार ? गुरूवार की रात्रि करीब 11.00 बजे ,मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम अघार निवासी अवधेश पुत्र कन्हैयालाल अपने घर में अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाकर अवैध शस्त्र/तमंचों को बनाने का काम कर रहा है। वहीँ सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील भारद्वाज मय पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये हुए पते पर जा पहुंचे। जहाँ पर उपरोक्त अवधेश के घर को चारों तरफ से घेरकर कार्यवाही की गयी तो मौके से अवैध तमंचों का निर्माण करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीँ अन्य तीन लोग मौक़ा पाकर अँधेरे का फ़ायदा उठाते हुए भाग गए। वहीँ तलासी लेने पर ,मौके से 12 तमंचा 315 बोर, 03 अधबने तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 03 मिस कारतूस 315 बोर के अलावा तमंचा बनाने के उपकरण बरामद हुए। वहीँ गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पुलिस ने आवश्यक लिखापढ़ी करते हुए मा. न्यायालय भेज दिया।

  • यह हुए गिरफ्तार, तो यह फरार

वहीँ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किये गए लोगों से उनके नाम और पते पूंछे तो उन्होंने बताया कि रवि पुत्र शिशुपाल, अवधेश पुत्र कन्हैयालाल, दीपक उर्फ़ मनोहर पुत्र अवधेश निवासीगण ग्राम अघार थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी बताया। जब उनसे फरार अभियुक्तों के नाम पूंछे तो बताया कि जगजीवनराम उर्फ़ करू पुत्र सुरेन्द्र चन्द्र निवासी घार्म अघार थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी, राजेश शर्मा पुत्र गेंदालाल निवासी ग्राम करपिया थाना बेवर जनपद मैनपुरी, छोटू पुत्र नामालूम निवासी सरईया थाना भोगों जनपद मैनपुरी बताया। वहीँ गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार भारद्वाज, उपनिरीक्षक विश्वेन्द्र सिंह, कांस्टेबल राहुल, धर्मेन्द्र, सुनील कुमार, देवराज सिंह और मोहित मौजूद थे।

क्या बोले पुलिस अधीक्षक

वहीँ इस मामले में पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि थाना एलाऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा है। जहाँ से भारी मात्रा में 315 बोर के बने और अधबने शस्त्र बरामद हुए। जिसके अलावा 03 ज़िंदा कारतूस और 03 मिस कारतूस 315 वरामद हुए हैं। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीँ तीन लोग मौक़ा पाकर फरार हो गए। वहीँ फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाकर जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।