आयुर्वेद विभाग एवं उपखंड प्रशासन की प्रेरणा से बाटें, आयुर्वेदिक औषधीय लड्डू


भीम 27 सितंबर मंगलवार को उपखंड प्रशासन भीम उपखंड अधिकारी श्री उम्मेद सिंह राजावत और आयुर्वेद विभाग राजसमंद उपनिदेशक डॉ मुख्तियार सिंह की प्रेरणा एवं निर्देशन में कस्बे के देरासरिया मोहल्ले ने बांटे आयुर्वेदिक औषधि से निर्मित लड्डू।
समाजसेवी आयुर्वेद स्टाफ राजू वैष्णव ने बताया कि उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत व उपनिदेशक राजसमन्द डॉ मुख्तियार सिंह (आयुर्वेद विभाग) द्वारा कस्बे में प्रतिदिन गौमाताओ को लम्पि त्वचा बीमारी से बचाव व उपचार हेतु आयुर्वेदिक मिश्रण जिसमे (गुड़, हल्दी, काली मिर्च, आँवला, गिलोय, लोंग, दलचिनि, नामे, तुलसी) से मिश्रित औषधिय लड्डु वितरित किये जा रहे है। कस्बे के देरासरिया मोहल्ले के निवासियों ने बरतु स्थित शांतिनाथ गौशाला, पशुपलान चिकित्सा विभाग द्वारा बनाये गए क्वारिंटिन सेंटर तथा मालकोट स्थित गौशाला मे तथा अन्य गौवंशो को औषधीय लड्डू बांटे। इस अवसर पर मोहल्ले के भीकम चन्द कोठारी, पवन गन्ना, महावीर गन्ना, नवीन गन्ना, राजेश गन्ना, चंद्रेश देरासरिया, दिनेश देरासरिया, विकास गुडलिया, बंटी देरासरिया, मनोज देरासरिया, मिलन देरासरिया, अरुण देरासरिया, दिशांत गुडलिया, बालजी देरासरिया, दिनेश सिंघविं, पंकज परासर, ललित देरासरिया, आशीष देसरला, सुरेश नगावत, कल्पेश मारू मौजूद रहे|