निशुल्क स्वास्थ्य एवं दंत चिकित्सा शिविर का हुआ उद्घाटन 

बहराइच - जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान की ओर से आज नगर पालिका परिषद, परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य एवं दंत चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया गया। जिसमे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अवध प्रांत समरसता प्रमुख राजकिशोर भाई साहब,विभाग प्रचारक अवधेश भाई साहब, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रेहान आढ़ती,गौ सेवक प्रदेश संगठन मंत्री शुभम,जिला सयोजक समरसता रजनीश,जिला मंत्री भाजपा डिंपल जैन,सभासद संजय जायसवाल मौजूद रहे। डॉक्टर्स टीम में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता मेहता,मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ गर्वित मल्होत्रा,नाक,कान,गला विशेषज्ञ डॉ एम नदीम खान,फिजिशियन डॉ जफर हुसैन,डॉ मकबूल अहमद जाफरी,योग एवं एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ सत्यम सिंह एवं दीप नारायण पाल,स्वास्थ्य आधिकारी आफाक अहमद,फार्मासिस्ट,बंशी लाल,LT धर्मेद्र उपस्थित रहे। संस्थान की ओर से अध्यक्ष जसवीर सिंह,प्रबंध जगदीश केशरी,उपाध्यक्ष ऋचा श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष श्रद्धा पांडे,उपाध्यक्ष गर्वित मल्होत्रा,सचिव गौरव शर्मा, संयोजक,पंकज कुमार, शिवम सिंह,आई टी संयोजक स्पर्श शुक्ला तथा, सदस्यो में शिवम् कुमार, वर्तिका सिंह,स्वीक्षा जैन, समीक्षा जैन,आदित्य त्रिपाठी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को स्वश्चता एवं स्वास्थ्य देने के लिए जो तत्पर रहता है ऐसे वर्ग के लिए हम सभी को आगे आकर अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान करना चाहिए क्योंकि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का चिंतन समाज के अंत्योदय के लिए था और सामाजिक समरसता को शत प्रतिशत लागू करने के लिए सबसे उपेक्षित और निर्बल समुदाय के सर्वांगीण विकास से ही सामाजिक समरसता का लक्ष्य हम प्राप्त कर पाएंगे। और आज के भारतीय समाज की स्थिति को देखते हुए इस तरह के आयोजन की आवश्यकता प्रदेश व जनपद के हर क्षेत्र के लिए आवश्यक है।