खरौद मे। विवेकानंद जयंती के मौके पर झांकी के साथ निकाली शोभायात्रा। शबरी शिक्षण समिति द्वारा, 

दिलीप जादवानी@जांजगीर चांपा--खरौद - शबरी देवी शिक्षण समिति खरौद द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्यमिक विद्यालय खरौद में स्वामी विवेकानंद जी की 157 वी जयन्ती मनाई गई ! कार्यक्रम का शुभारंभ विवेकानंद जी छाया चित्र पर तिलक वंदन कर द्वीप प्रज्वलित किया गया ! विद्यालय के भैया बहिनों दे द्वारा स्वामी विवेकानंद जी , भागिनी निवेदिता व भारत माता की झांकी बनाकार विद्यालय की घोष दल के साथ सभी भैया बहनों द्वारा कतारबद्ध रूप से पूरे नगर का भ्रमण शोभायात्रा किया गया और चौक चौक में नगर के अभिभावकों द्वारा विवेकानंद जी , भारत माता , भागिनी निवेदिता क पुजन अर्चन , फूलों की वर्षा किया विद्यालय के प्राचार्य रामकुमार साहू , बहरता राम श्रीवास, मोहन लाल श्रीवास, सन्तराम आदित्य , रविन्द्र कुमार साहू , भागवत यादव, गोविन्द आदित्य , पवन कुमार आदित्य , मोहरसाय आदित्य , बाबू लाल यादव, श्रीमती सोनकली केशरवानी, श्रीमती स्वर्णलता शर्मा , श्रीमती खगेश्वरी शर्मा, श्रीमती सरिता साहू , श्रीमती विभा आदित्य, कुमारी प्रीति भारद्वाज , कुमारी नेहा देवांगन, कु. आशालता मिरी , कु भगवती साहू श्रीमती लीना शुक्ल , कु अनुजा रही , श्रीमती नीरा आदित्य , कु ज्योत्सना आदित्य सामिल रहे !