रोजगार श्रमिकों को किया बेरोजगार बालकों प्रबंधक ने श्रमिक बैठे क्रमिक भूख हड़ताल पर,

कोरबा- बालकों अधिकारियों एवं श्रमिकों के विवाद के बाद एक बार फिर से श्रमिकों ने बालकों के खिलाफ क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं, आपको बता दें कि धरने पर बैठ जितने श्रमिक बैठे हुए हैं, उन सभी को बालको प्रबंधक द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है, जिसके विरोध में 20 से 25 श्रमिक अपनी मांग को लेकर बैठे हैं, धरने पर बैठे श्रमिकों ने कहां की हमारा आंदोलन सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक शांतिपूर्वक ही है, बर्खास्त किए श्रमिकों को जब तक बालको प्रबंधक नहीं लेता है, तब तक हमारा धरना अनिश्चितकालीन रहेगा,