प्री प्राइमरी स्कूल के बच्चों को खेल-खेल में प्रदान करें शिक्षा- बी.ई.ओ.सतीश प्रकाश सिंह

नगरी/धमतरी:-वनांचल स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में स्कूल रेडीनेस के अंतर्गत 05 से 06 वर्ष आयु के बच्चों को कक्षा पहली में प्रवेश के पूर्व बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की समझ का विकास करने तथा बच्चों के मन से भय दूर करके शाला के प्रति आकर्षण उत्पन्न करके उन्हें शाला से जोड़ने के उद्देश्य से बालबाड़ी संचालित करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को बालबाड़ी का प्रशिक्षण प्रदान करने 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ | प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित प्राथमिक शाला के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सुपरवाईजर्स को संबोधित करते हुए बी.ई.ओ. श्री सिंह ने प्री प्राइमरी स्कूल के बच्चो के बौद्धिक विकास हेतु खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए | इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बालबाड़ी प्रशिक्षण के उद्देश्य और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को निष्ठापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर उसे अपने बालबाड़ी केन्द्रों में अक्षरशः लागू करते हुए 05 से 06 वर्ष आयु के बच्चों के बौद्धिक एवं शैक्षणिक विकास करने हेतु अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किये | उन्होंने बालवाड़ी के बेहतर संचालन के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत बालवाड़ी योजना का प्राथमिक शालाओं में सुचारू संचालन हेतु निर्देशित किये | कार्यक्रम का प्रारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा आराधना, राज्यगीत गाकर किया गया | प्रशिक्षण में विभिन्न क्रियात्मक गतिविधियों पर आधारित और बच्चों को खेल खेल में शिक्षा प्रदान करने वाले बालगीत और अभिनय के द्वारा सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया |प्रशिक्षण कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स शारदा प्रसाद ग्वाले प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कोरमुड़पारा, श्रीमती दीक्षा सूर्यवंशी सहायक शिक्षक एल.बी.प्राथमिक शाला रामनगर, पर्यवेक्षक सुश्री हेमिन बंजारे ,श्रीमती रानी कुर्रे , डाइट नगरी के व्याख्याता श्रीमती हिममणि सोम, जोहन नेताम द्वारा विकासखंड नगरी में चिन्हांकित 41 बालबाड़ी केन्द्रों के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं महिला बाल विकास के सुपरवाईजर्स को विकासखंड स्रोत केंद्र .सभाकक्ष नगरी में प्रशिक्षण दिया गया |