4 महीनों से वेतन न मिलने से बालकों के श्रमिको ने अपने परिवार के साथ बैठे धरने पर,

कोरबा - कोरबा क्षेत्र भारतीय अल्मुनियम कंपनी बालकों के श्रमिकों ने एक बार फिर से वेतन न मिलने को लेकर परिवार समेत बालको गेट के सामने धरने पर बैठे नजर आए, श्रमिकों ने आरोप लगाया कि बालको प्रबंधक हमारे साथ छलावा कर रही, आपको बता दें कि कुछ माह पहले ही बालको श्रमिकों ने अपनी नियमित रूपी मांगों को लेकर हजारों श्रमिकों ने प्रदर्शन की गई थी, श्रमिकों के परिवार सहित छोटे-छटे बच्चे एवं बुजुर्ग लोग दिखाई दिए थे, आज के धरने में भी श्रमिकों के छोटे-छोटे बच्चे एवं उनकी घरवाले बालको गेट के पास सुबह 8:00 बजे से धरने पर बैठकर बालको प्रबंधन खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, बालको प्रबंधक एवं पुलिस प्रशासन ने श्रमिकों एवं उनके परिजनों को समझाने की लाख कोशिश की गई, लेकिन श्रमिकों का कहना था कि जब तक हमारे 4 महीने के वेतन नहीं दिया जाता तब तक हम सभी अपने परिवार के साथ धरने में बैठे रहेंगे, सूत्रों से मिली जानकारी में पता चला कि धरना में बैठे श्रमिकों एवं बालको प्रबंधन के बीच बातचीत चल रही है अब देखना यह होगा कि बातचीत में क्या श्रमिकों को न्याय मिल पाएगा,