प्याज की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने आया विदेशी प्याज

सवांददाता दिलीप जादवानी@कुरुद-प्याज की बढ़ी हुई कीमतों ने आम गृहणियों के किचन का बजट बिगाड़ा है, सब्जियों के स्वाद को बिगाड़ा है, प्याज जो बीते हुवे कुछ महीनों से खून के आंसू रुला रहा था,उससे राहत दिलाने आया विदेशी प्याज? जी हाँ विदेशी प्याज,इसे पढ़कर आप जरूर आश्चर्यचकित हुवे होंगे,इस प्याज का वजन आधे किलो से एक किलो तक है,यह प्याज विदेश से आयात किया गया है,यह प्याज उन गृहणियों को राहत दिलाने मंगाया गया है जिनके किचन का बजट हिंदुस्तानी प्याज के बढ़े हुवे दामो की वजह से बिगड़ गया है, हमारे संवाददाता ने जब स्थानीय बाजार में जाकर पड़ताल की किराना व्यवसायीयो ने जानकारी दिया कि यह प्याज बाजार में 50 से 70 रुपये किलो तक बिक रहा है, वही हिंदुस्तानी प्याज की कीमत 80 से 100 रुपये किलो तक है, प्याज के लगातार बढ़ रहे दामो से गृहणियों का बजट तो बिगाड़ा है वही होटल व्यवसायी भी अच्छे खासे परेशान थे,विदेशी प्याज आने के बाद होटल व्यवसायीयो ने राहत की सांस ली है वही गृहणियों को भी कुछ हद तक राहत मिलेगी