रामगंज बाजार को नगर पंचायत पंचायत बनाने की उठी मांग

अमेठी। विकासखंड भादर के अंतर्गत स्थित रायपुर रामगंज बाजार को काफी अरसे से नगर पंचायत बनाने की मांग चल रही है। जिस पर कई बार लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिया गया था। लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।क्षेत्र के विकास को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के भादर मंडल अध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा ने गौरीगंज स्थित गेस्ट हाउस में राकेश राठौर नगर विकास राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को मांग पत्र सौंपा ।

अमेठी जनपद के पूर्वी छोर की सीमा पर विकासखंड भादर के अंतर्गत रायपुर रामगंज प्रमुख बाजार को नगर पंचायत बनाने की मांग लेकर भादर मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार विश्वकर्मा ने राकेश राठौर को भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ,चंद्रकेश यादव मंडल उपाध्यक्ष भादर सहित अन्य भाजपा प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंत्री को मांग पत्र सौंपा। जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस पर विचार करेंगे । रामगंज जो कि अमेठी विधानसभा की सबसे बड़ी एवं सबसे पुरानी व्यापारिक बाजार है। ग्रामसभा रायपुर, दुर्गापुर, खरगीपुर, रामपुर,रामचन्द्रपुर, विशुनदासपुर, गनीपुर, कुरंग को मिलाकर नगर पंचायत का निर्माण होना प्रस्तावित है। जिसकी पत्रावली लगभग 5 वर्षों से नगर विकास विभाग लखनऊ में लम्बित है। रामगंज बाजार एवं अन्य गाँव इलाहाबाद फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 333 पर स्थित हैं। आगामी एमएलसी चुनाव के समय पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री डॉ अमिता सिंह ने रामगंज बाजार व उससे सटे हुए गांव को मिलाकर नगर पंचायत बनाने की मांग एमएलसी शैलेंद्र सिंह के समक्ष रखी गई थी ।जिस पर एमएलसी शैलेंद्र सिंह द्वारा आश्वासन भी दिया गया था। दिलीप कुमार विश्वकर्मा नगर कहा कि नगर पंचायत बनने से विकास कार्य ठीक तरह से होगा ।मांग पत्र सौंपते समय भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ,भादर मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार विश्वकर्मा, चंद्रकेश यादव सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।