कुरूद पुलिस की अवैध शराब विक्रेता पर बड़ी कार्यवाही।

धमतरी:-कुरूद पुलिस ने अवैध बिक्री को लेकर आठ अलग अलग मामलो में आठ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया गया है,आरोपियो से नगदी भी बरामद कि गई ।आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है।

कुरूद पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाकर आठ आरोपियो को धर दबोचा है। पुलिस टीम ने आठ आरोपियों से करीब 350 पौवा शराब बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम
भूपेश कुमार डहरे निवासी पीपर छेडी,15 पांव देसी छाती बस स्टैण्ड के पास, विजय भारती निवासी मंदरौद,19पौवा मसाला, हेमचन्द साहू निवासी परसट्ठी 55 पौवा,प्लेन,गोवा,मसाला,कुरूद केनाल रोड के पास,वकील ढीमर निवासी सिवनीकला 30 पौवा मसाला कृष्णा राइस मिल के पास,हरिनारायण ओझा निवासी भाटागाव 31पौवा मसाला राखी मोड़ के पास,राहुल ऊर्फ टहलु चन्द्राकर छ्त्तीसगढ ढाबा का संचालक
निवासी बैगा पारा कुरूद 149 पौवा गोवा,मसाला,प्लेन ,गणपत महिलांग निवासी सिर्री 21पौवा देसी, पंचायत भवन सिर्री के पास,राजू ऊर्फ स्टील निवासी कोड़ापार 23 पौवा पुराना रेस्ट हॉउस के पास सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम कि धारा 34(1)ब एवं 34(2) के तहत विधिवत कार्यवाही कि गई।