प्राथमिक शाला उतरदा में बिना ताला टूटे ,बोर का मोटर केबल तार ,टोचन स्टार्टर हुआ चोरी ,गाँव वाले प्रधान पाठक पर कर रहे शक

पसान ग्राम पंचायत बैरा के आश्रित मोहल्ला उदारदा मे प्रथमिक शाला संचालित है जिसके हेडमास्टर सुरेंद्र कुमार डहरवाल की पदस्थापना है वैसे सुरेंद्र कुमार डहरवार क्षेत्र में अध्यापक के रूप में कम डाक्टर के रूप मे ज्यादा जाने जाते है ,सुरेंद्र कुमार डहरवार ने ग्राम के मानिकराम के फोन में बताया की स्कूल के अंदर रखे बोर का केबल ,मोटर ,स्टार्टर ,टोचन तार चोरी हो गया है ,उस समय ग्राम के तीन चार लोग साथ में बैठे थे ,सभी ने तुरंत स्कूल की ओर रुख किया तो सभी स्कूल देखकर अचंभित हो गए क्योंकि स्कूल के दरवाजे का ताला सही सलामत था ,तथा स्कूल की दीवार छप्पर सभी सही सलामत थे जिससे गाँव वालो को दाल मे कुछ काला नजर आ रहा है। गाँव वालो ने बताया की रविवार को मास्टर साहब 8,9 बजे के लगभग स्कूल आए थे और बोरे मे भरकर कुछ समान लेकर गए थे ,जिससे गाँव वालो को लग रहा है की यह पुलिस के जांच का विषय है उन्होंनेे पसान थाना प्रभारी से जांच कर उचित कार्यवाही करने का आवेदन दिया है