पसान वन परिक्षेत्र अधिकारी की निष्क्रियता कही हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगो के लिए बन जाये मुसीबत का सबब

पसान✅ आखिर इतने निष्क्रय रेंजर चाहते क्या है ,क्या वे हाथी से होने वाले जानहानी का इंतजार कर रहे है ,जब वन विभाग से लोग नही समझ रहे है तो पुलिस की मदद क्यो नही ले रहे है ,आखिर घर में बैठ कर कब तक हथियों पर नजर रखेंगे ,पसान रेंजर धर्मेन्द्र चौहान को भी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी उन्हे भी वन अमला के साथ जंगलों मे जाना पड़ेगा ,और लोगो को समझा कर हथियों को एक निश्चित दिशा में भगाना होगा नही तो हथियों के आक्रोश से कभी भी जानहानी हो सकती है कुछ ऐसा ✅आज् होते होते बचा जब पसान परिक्षेत्र के बाघिनडाड मे 17 हथियों के दल के दो हथियों ने मसाल रखे ग्रामीणों को दौड़ा दिया वो तो किश्मत अच्छी रही की कोई इनके चपेट मे नही आया ,वैसे किस्मत कब तक साथ देगी अगर ऐसा चलता रहा तो बड़ा हादसा हो जायगा