जैरुल नेशा शिक्षा सेवा समिति के तरफ से अनाथ गरीब छात्र-छात्राओं को मुफ्त में किताब दिया गया

जैरुल नेशा शिक्षा सेवा समिति के तरफ से अनाथ गरीब छात्र-छात्राओं को मुफ्त में किताब दिया गया

कुशीनगक फाजिलनगर जैरुल नेशा शिक्षा सेवा समिति के तरफ से गरीब व अनाथ छात्र छात्राओं को सत्र 2022 23 के लिए ₹39000 रुपए का पुस्तक सामग्री वितरित की गई । इस पुनीत कार्य में गुप्तदान सहयोग देने वाले सभी लोगों का समिति की तरफ से संस्था के प्रबंधक ने आभार प्रकट किया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आप गुप्त दान देकर बहुत बड़ा पुण्य का काम किए हैं जिससे बच्चे तालीम हासिल कर के बहुत बडा नेक कार्य है जैरुल नेशा शिक्षा सेवा समिति बसडिला महंथ फाजिलनगर आजिवन आपका आभारी रहेगा