उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा ठठिया कस्बे में किया गया इकाई का गठन

ठठिया कस्बे में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा इकाई का गठन किया गया सभी व्यापारियों के हित की लड़ाई के लिए एवं समस्याओं से निपटने के लिए व्यापारी एकता का परिचय देते हुए उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से इकाई गठित की गई । इसमें कस्बे के सभी सम्मानित व्यापारी एवं युवा व्यापारी दुर्गा मंदिर ठठिया बाजार में निरंकार अग्निहोत्री की अध्यक्षता में बैैठक में सम्मिलित हुए । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री प्रकाश चंद्र अग्रवाल एवं जिला महामंत्री सुशील कुमार द्विवेदी और रतन गुप्ता और जिला उपाध्यक्ष आनंद कुशवाहा के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें ठठिया कस्बे की नगर इकाई के व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव गुप्ता उर्फ अंकुल उपाध्यक्ष विजय रावत, बबलू कनौजिया, जयवीर यादव और राहुल वर्मा एवं जिला महामंत्री अंकुर तिवारी, दीपक सिंह एवं कोषाध्यक्ष हरिओम गुप्ता को सर्वसम्मति से नामित किया गया और वहीं युवा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष गगन अग्निहोत्री को नामित किया गया बैठक का संचालन शैलेंद्र तिवारी के द्वारा किया गया जिसमें पंकज अग्निहोत्री पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश तिवारी जिला संगठन मंत्री समेत समस्त व्यापारी वर्ग उपस्थित रहा और वही समिति के संरक्षक का दायित्व निरंकार कृष्ण अग्निहोत्री एवं राकेश ओमर को दिया गया ।