कासगंज  शहर मे निकाली गई भगवान श्री कृष्ण की भब्य शोभयात्रा

कासगंज। कासगंज शहर में जन्माष्टमी के मौके पर धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण की भब्य शोभायात्रा निकाली गई,इस शोभायात्रा का शुभारंभ पूजा पाठ ओर हवन यज्ञ के साथ कासगंज शहर के बांके विहारी मंदिर से किया गया,श्री कृष्ण शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता राकेश माहेश्वरी के द्वारा फीता काटकर किया गया,शोभायात्रा में यादब समाज के साथ अन्य समाज के लोगो ने बढ़चढ़ का हिस्सा लिया।

कासगंज जनपद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यादब समाज के द्वारा जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्री कृष्ण की भब्य शोभायात्रा बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाली गई,शोभायात्रा यात्रा का शुभारंभ शहर के बांके विहारी मंदिर से किया गया। जहाँ शोभायात्रा से पहले मंदिर में हवन यज्ञ किया गया,जिसमे सर्व समाज के लोगो ने भी हिस्सा लिया,वही शोभयात्रा का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश माहेश्वरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया,जिसके बाद शोभयात्रा ने नगर का भ्रमण किया,श्री कृष्ण शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण के ढोले के साथ आकर्षक झांकिया ओर बेंड बाजे शामिल रहे,जो कि भक्तो के लिए आकर्षक का केंद्र बने,वही शोभायात्रा का नगर के विभिन्न मार्गो पर जगह जगह फूलो की वर्षा करके स्वागत किया गया,ओर लोगो ने भगवान श्री कृष्ण की आरती उतारकर पूण्य लाभ कमाया,शोभायात्रा यात्रा का वांके विहारी मंदिर से शुभारंभ हुआ ओर शोभायात्रा का समापन शहर के सोरो गेट स्थित शीतला माता के मंदिर पर जाकर हुआ

श्री कृष्ण शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर राकेश कुमार माहेश्वरी, शरद माहेश्वरी, रहे और विशिष्ट अतिथि नगर की चैयरमेन रजनी साहू रही ,ओर यादव महासभा के अध्यक्ष अमित यादव, महासचिव रवीश कुमार यादव के साथ जस वीर यादव ,सौरभ यादव, अनिल यादव प्रधान,रोहताश यादव , चरण सिंह यादव,रामपाल शास्त्री,राजेंद्र गोपाल शास्त्री, दुष्यंत यादव, अमर कान्त यादव, नीरज यादव, भुवन यादव, सौरव यादव पत्रकार,लाल सिंह यादव, अभिषेक यादव,गोरी,मनोज यादव, बृजेश पहलवान, सुभाष यादव ,मनोज यादव, पुष्पेंद्र यादव, कुलदीप यादव,शैलेश यादव के साथ-साथ अन्य कृष्ण भक्त भी मौजूद रहे।