मिश्रित तहसीलदार की विधि विपरीत कार्यशैली से परेशान महिला वादकारी ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायतें।

सीतापुर /जनपद की मिश्रित तहसील में अपर तहसीलदार का पद लंबे समय से रिक्त होने के चलते इस पद का भी कार्यभार जहां तहसीलदार देख रहे हैं वहीं इनकी हीला हवाली और नियम विपरीत कार्यशैली के चलते दाखिल खारिज ऐसे मामूली वादों का निस्तारण भी नहीं हो पा रहा है अब तो परेशान हाल वादकारियों ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल तक पर शिकायतें दर्ज करानी शुरू कर दी है ।जानकारी के अनुसार तहसील अंतर्गत ब्लाक गोंदलामऊ के ग्राम उदयपुर पश्चिमी निवासिनी फूलमती उर्फ श्यामा पत्नी शिवनरायन ने आईजीआरएस पर शिकायत संख्या 400154 22048722 व 40015422048960 दर्ज करा कर आरोप लगाया है कि उसका एक अविवादित दाखिल खारिज वाद मिश्रित तहसील में न्यायिक तहसीलदार के यहां लम्बे समय से विचाराधीन है पति की मृत्यु के बाद वरासत में उत्तराधिकार को लेकर परिवारीजनों से विवाद उत्पन्न हो गया था लेकिन सिविल कोर्ट ने पत्नी को उत्तराधिकारी मानकर बैंक में जमा धन राशि आदि को लेकर उसके हक में आदेश पारित कर दिया है दूसरी तरफ बताते चलें कि मिश्रित तहसील में अपर तहसीलदार के यहां विचाराधीन दाखिल खारिज वाद किन्हीं कारणों वश अदम पैरवी में खारिज हो गया था जिसका वाद दायरा एक बर्ष से अब इस अदालत का कार्य देखने वाले तहसीलदार राजकुमार गुप्ता न तो निरस्त कर रहे हैं और न ही स्वीकार कर रहे हैं शिकायतकर्तिनी का आरोप है कि मुकदमे में लगने वाली फर्जी पेशियों पर हाजिर आते आते हैं वह काफी परेशान हो चुकी है लेकिन मुकदमे में मनमानी करने वाले तहसीलर द्वारा विधिक कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है शिकायतकर्तनी ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतें दर्ज करा कर शासन और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।