जलनिकासी न होने से बजबजा रही है नाली, नपाप प्रशासन साधे है चुप्पी,मोहल्लेवासियों ने डीएम से की कार्रवाई की मांग -

बहराइच। जिलाधिकारी कार्यालय के पूर्वी गेट के सामने ब्रम्हस्थान से गुजरी नाली जलनिकासी न होने से बजबजा रही है। मोहल्लेवासियों ने कई बार इसकी शिकायत नपाप प्रशासन से की लेकिन नपाप प्रशासन की उदासीनता के चलते स्थित जस की तस बनीं हुई है।
जिलाधिकारी कार्यालय के पूर्वी गेट के सामने ब्रम्हस्थान स्थित है। ब्रम्हस्थान के बगल से जाने वाला खिलाड़ी आलोक श्रीवास्तव मार्ग के ठीक किनारे बनी नाली को मार्ग निर्माण के दौरान नाली पर लगे पत्थरों को ठेकेदारों ने बंद कर दिया था। जिससे नाली के पानी की जलनिकासी अवरूद्ध हो गई है। नगर पालिका की ओर से इसी स्थान पर करीब माह भर पूर्व कूड़ेदान को रखा गया था। उसे भी अब हटा दिया गया है। ऐसे में मोहल्लेवासी अपने घरों से निकलने वाला कूड़ा आदि को मार्ग के किनारे ही डालते रहतें हैं। हालात यह है जलनिकासी न होने और नियमित साफ-सफाई न होने से नाली बजबजाने लगी है। बजबजा रही नाली से आस-पास इलाकों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिससे मोहल्लवासियों के सामने संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है। जलनिकासी न होने से बरसात के दिनों में स्थित और भी बद से बदतर हो जाती है। अधिवक्ता विवेक श्रीवास्तव, कुमार वैभव, सजल गुप्ता, अशोक चौहान, मयंक श्रीवास्तव आदि मोहल्लेवासियों का आरोप है कि मामले में नपाप प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन इसके बावजूद नपाप प्रशासन मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। मोहल्लवासियों का कहना है कि एक तरफ पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ मोहल्लेवासियों को इस गंदगी के बीच अपनी दिनचर्या व्यतीत करने को विवश है। मोहल्लेवासियों ने डीएम से मामले को संज्ञान में लेते हुए जलनिकासी की व्यवस्था कराकर नपाप प्रशासन को साफ-सफाई कराने के निर्देश देने की मांग की है।