पद का घमंड एक ना एक दिन टूट जाता है चाहे कितनी बड़ी ऊंचाई कयु ना हो एक ना एक दिन  जमीन पर आना ही है , पटना में ED की दो बड़ी कार्रवाई:IAS के सेंथिल के खिलाफ चार्जशीट

पद का घमंड एक ना एक दिन टूट जाता है चाहे कितनी बड़ी ऊंचाई कयु ना हो एक ना एक दिन जमीन पर आना ही है ,


पटना में ED की दो बड़ी कार्रवाई:IAS के सेंथिल के खिलाफ चार्जशीट, अपराधी चंद्रमा उर्फ टुनटुन यादव को किया गिरफ्तार


करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए IAS अधिकारी के सेंथिल कुमार के खिलाफ PMLA कोर्ट में

चार्जशीट दाखिल किया है। इसमें IAS अधिकारी के अलावा

बैद्यनाथ दास, के अयप्पन और बिमल कुमार का भी नाम शामिल है। मामला 8.76 करोड़ के सरकारी रुपयों के घोटालों से जुड़ा है।

पटना नगर निगम में कमिश्नर थे

इसका आरोप IAS अधिकारी और इसमें शामिल उनके सहयोगियों पर लगा है। के. सेंथिल 1996 बैच के IAS अधिकारी हैं। इन पर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप तब लगा, जब ये पटना नगर निगम में कमिश्नर थे। जबकि, बैद्यनाथ दास एडिशनल कमिश्नर थे। इन दोनों ने उस वक्त अपने सरकारी अधिकारों का गलत इसतेमाल किया था। घोटाले का मामला सामने आने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने 6 दिसंबर 2012 को FIR दर्ज किया था।

इस केस में निगरानी जांच कर रही रही थी कि मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आ गया। इसके बाद ED ने भी केस दर्ज किया।

अपनी जांच शुरू की। IAS समेत इन आरोपियों की करोड़ों रुपयों की संपत्ति को ED पहले ही अटैच कर चुकी है। ED के अनुसार के सेंथिल कुमार के परिवार ने भी ITR को भी मैनुलप्लेट किया है।

अपराधी चंद्रमा सिंह गिरफ्तार

दूसरी तरफ ED ने पटना के कछुआर के रहने वाले अपराधी चन्द्रमा प्रसाद सिंह उर्फ टुनटुन यादव को मनी PMLA एक्ट के तहत ही दूसरे केस में गिरफ्तार किया है। टीम ने इसी के घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार किया। इस अपराधी के ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का भी केस दर्ज है। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आने के बाद ED ने इसके खिलाफ़ केस दर्ज किया था। इसी साल 31 मार्च को ED इस अपराधी की 4.4 करोड़ से अधिक की संपत्ति को अटैच कर चुकी है