शिवगढ़ में धूमधाम से मनाया गया गुड़िया का त्यौहार।

अमित श्रीवास्तव।

शिवगढ़ रायबरेली। मंगल वार को शिवगढ़ क्षेत्र के लोगों ने भी गुड़िया का त्यौहार बड़ी उत्साह और खुशी के साथ मनाया। हमेशा की तरह इस बार भी गुड़िया त्यौहार के अवसर पर लोग सड़कों पर गुड़िया पीट कर खुशी मनाते नजर आए। हालाकि पिछले 2 वर्षों में सभी त्यौहारों की खुशियां कोविड के कारण फीकी रही। परन्तु वर्तमान में पाबंदियों में राहत के कारण त्यो हारों पर रौनक लौटती हुई देखी जा सकती है। गुड़िया के त्यौहार पर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला, शाम होते ही परंपरागत तरीके से महिलाओं और बच्चियों ने कपड़े की गुड़िया, गुड्डा बनाकर, थोड़ी सी चने व गेहूं की घुघरी के साथ एक डलिया में सजा कर सड़कों व गलियारों में एकत्र हो गई, गुड़िया सड़क पर पीटने की डाली गई और लड़को ने पेड़ की डाली से पीट पीट कर खुशियां मनाई। वहीं इस त्यौहार पर भगवान शिव एवम साथ ही साथ नाग देवता के पूजन का भी विशेष महत्व होने के कारण, सुबह से ही शिव मंदिरों में लम्बी लाइनें देखने को मिली, चने व गेहूं की घुघरी का भोग लगाया गया तथा भगवान शिव का दूध से अभिषेक किया गया और नाग देवता को भी दूध अर्पित किया गया।