किसानों से सुविधा शुल्क वसूलने के बाद भी लेखपाल ने कब्जा मुक्त नही कराई जमीन, संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य गुरुपाल ने धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी, मामला मिश्रित तहसील का।

सीतापुर / मिश्रित तहसील क्षेत्र के ग्राम उलुवापुर मजरा टेड़वा निवासी राजाराम , श्रीकेशन , विश्वनाथ , गंगाराम , रामप्रसाद ने संयुक्त हस्ताक्षरों से एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी गौरवरंजन श्रीवास्तव को देकर आरोप लगाया था । गांव के ही निवासी भिखारी , गोविन्द , शिवप्रसाद आदि सात लोगों ने उनकी जमीनों पर जबरिया कब्जा कर लिया है । मांमले में एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल अजीत सिंह को भूमि कब्जा मुक्त कराने हेतु निर्देश दिया था । परन्तु तैनात लेखपाल ने भूमि कब्जा मुक्त कराने हेतु किसानों से 9 हजार रुपए का सुविधा शुल्क भी लिया फिर भी भूमि को कब्जा मुक्त नही कराया । पीड़ित किसान तहसील के चक्कर लगाते लगाते थक गए । तो सभी ने संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य गुरुपाल सिंह को मामले की जानकारी दी । जिस पर संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य ने पीड़ित किसानो का पक्ष लिखित रूप से उपजिलाधिकारी के पास रखा । मांमले में उपजिलाधिकारी ने टीम गठित कर लेखपाल के बिरुध्द जांच कराने का आश्वासन दिया है । संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियो ने तहसील प्रशासन को चेतावनी दी है । कि लेखपाल के विरुध्द जांच कराकर किसानों की धनराशि वापस कराते हुए लेखपाल पर कड़ी कार्यवाही की जाय । किसानो के खेतों की नाप कराकर शीघ्र कब्जा दिलाया कराया जाय । अन्यथा की स्थिति में संयुक्त किसान मोर्चा धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा ।