युवा श्रीराम सेना संगठन के लोगों ने निकाला भव्य कावड़ यात्रा।

बैकुंठपुर- श्री राम सेना संगठन काफी सक्रिय दिखाई देते आ रही हैं, जिन्होंने अभी बीते दिनों में श्रीभागवत कथा का भी आयोजन श्रीराम सेना संगठन के द्वारा कराया गया था। उसके बाद प्रत्येक मंगलवार को आरती कराया जा रहा है, साथ ही तत्वधान पर आज सिमरिया बाबा प्रांगण से कावड़ यात्रा निकाली गई,तत्पश्चात कंचनपुर शिवपुर नाला से जल लेकर सभी कांवरियों ने बुढ़ार स्थित लहरी बाबा मंदिर में जल अभिषेक कर भव्य भंडारा के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया। जिसमें मुख्य रुप से श्रीराम सेना संगठन बुढ़ार, कंचनपुर, कसरा, कुडेली के ग्राम वासियों व सभी सक्रिय सदस्य एवं ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच अंबिकेश्वर टीवी पैकरा,ओमप्रकाश राजवाड़े, अपना सहयोग दिए साथ ही सोना लाल राजवाड़े, राजेश साहू, लोकेश साहू, बृजेंद्र साहू, सनी पैकरा, गजेंद्र सिंह,सूरज यादव,शिवा यादव,अनिल यादव, राजेश यादव, एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे,अभय दुबे एव अन्य लोगों ने इस कावड़ यात्रा में अहम भूमिका निभाते दिखाई दिए ।

संगठन अध्यक्ष राजेश यादव कहना है- धर्म परिवर्तन को देखते हुए हमारे द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ व आरती एवं विभिन्न विषयों में चर्चा की जाती है जिससे हम अपने संगठन को काफी ही मजबूत होते देख रहे हैं, हम प्रत्येक चीजों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और अपने संगठन को काफी मजबूत करेंगे ताकि हमें अपने हिंदुत्व को जगाने की आवश्यकता ना पड़े हम सभी मिलकर अपने हिंदू भाइयों को अधिक से अधिक अपने संगठन में जुड़ने चाह रहे हैं, जिससे हमारी टीम काफी मजबूत होते दिखाई दे रही है।