मरीज़ों को करना पड़ रहा है घंटो का इंतज़ार ज़िला अस्पताल में कोई भी डॉक्टर नही है उपस्थित

बैकुंठपुर - बैकुंठपुर जिला अस्पताल में अभी तक एक भी डॉक्टर ओपीडी में नहीं बैठे हैं पूरा चेम्बर डॉक्टरों का खाली है जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीएमओ डॉ रामेश्वर�शर्मा से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वहां पर करण डॉक्टर उपस्थित होंगे पर अभी तक कहीं भी डॉक्टर करण कोमरीजों के द्वारा नहीं देखा गया है ज़िला अस्पतालकी दुर्दशा बहुत ही गंभीर है यहां पर 12:30 बज चुका है और अभी तक एक भी डॉक्टर ओपीडी में नहीं बैठे हैं पूरा चेम्बर डॉक्टरों का खाली है जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपातकालीन डॉक्टर के भरोशे चल रहापूरा ज़िला अस्पताल ।