जानलेवा हमले में घायल पत्रकारों का हाल जानने पहुंचे प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी

प्रमोद गुप्ता (9005392789)

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर जानलेवा हमला दुर्भाग्यपूर्ण-सौरभ कान्त पति तिवारी

सोनभद्र/ बीते गुरुवार की रात जानलेवा हमले में घायल पत्रकार श्यामसुंदर पाण्डेय एंव विजय शंकर पाण्डेय उर्फ लड्डू पाण्डेय का हाल जानने उनके आवास पर पर पहुंचे प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन एंव युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी।खलियारी स्थित पत्रकारों के आवास पर पत्रकारों का हाल जानने के पश्चात श्री तिवारी को पत्रकारों ने आप बीती सुनाई।उन्होंने पूरे घटना क्रम से जिलाध्यक्ष को अवगत कराया।

श्यामसुंदर एंव विजय शंकर ने बताया कि वो लोग करीब रात आठ बजे पाण्डेय जी के होटल पर बैठकर आपस मे बातचीत कर रहे थे,जहां मौके पर दो बाइक सवार बदमाश उन लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे।
जिसमे पत्रकार विजय शंकर पाण्डेय के सर के बगल से गोली निकली जिसमे उनका पूरा चेहरा झुलस गया और दूसरी गोली उनके पैर में लगी,वही पत्रकार श्यामसुंदर पाण्डेय ने कहा कि बदमाशों ने उनके सर को निशाना बनाया था लेकिन वो गोली उनके हाथ मे लग गई और जब वो भागने लगे तो ताबड़तोड़ फायरिंग में उनके हाँथ के पंजे में गोली आर-पार हो गई।हांलाकि इस गोली कांड में पत्रकारों की जान जरूर बच गई लेकिन वो लोग बुरी तरह से घायल हो गए है।

जिनका उपचार ट्रामा सेंटर वाराणसी में हुआ।
श्री तिवारी ने कहा कि पत्रकार हमारे देश के चौथे स्तम्भ के रूप में जाने जाते है और जिस तरह से निडर होकर बदमाशों ने पत्रकार भाइयों पर जानलेवा हमला किया है उससे यह महसूस हो रहा है कि हमारे जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद है और वो सीधा प्रशासन को चुनौती दे रहे है।

उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे है और बुलडोजर चलवाकर अपराधियों के हौसले पस्त कर रहे है और अब हमारे जनपद में भी बेखौफ अपराधियों पर बुलडोजर चलना चाहिए।

उन्होंने कहा हमारे जनपद के युवा और लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक बहुत प्रतिभावान है और हमे उनसे यह उम्मीद है कि जल्द से जल्द घटना का खुलासा होगा और पत्रकारों पर हमला करने वाले अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।श्री तिवारी ने जिला प्रशासन से यह मांग की है कि जब तक हमला करने वाले पुलिस की गिरफ्त में नही आते और घटना का खुलासा नही होता है तब तक दोनों पत्रकार श्यामसुंदर पाण्डेय एंव विजय शंकर पाण्डेय को कड़ी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाये।वहीं नरेंद्र मोदी सेना के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा तिग्गा,एंव समाजसेवी राजू बाबा ने हमलावरों की जल्द-से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।उक्त अवसर पर युवक मंगल दल के विधानसभा अध्यक्ष सत्यनारायण मौर्या,कमलेश कुमार,मन्नू आदि लोग उपस्थित रहे।