अग्निपथ योजना के खिलाफ अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में महिला कांग्रेस का सत्याग्रह प्रदर्शन

महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से किया प्रेषित

सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के विरुद्ध सोमवार को कांग्रेस के देशब्यापी आंदोलन सत्याग्रह के क्रम में जिले की अयाह शाह विधानसभा अंतर्गत बहुआ ब्लाक में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने सत्याग्रह कर खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित करते हुए अग्निपथ योजना को वापस लिये जाने की पुरजोर मांग की है जहाँ अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा की सेना में भर्ती की इस नई योजना जिसमें सिर्फ चार साल के लिये युवाओं की भर्ती की जाएगी यह सही नहीं है इस योजना का पूरे देश के युवा विरोध कर रहे हैं और केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को जबरन युवाओं पर थोपने का कार्य किया जा रहा है युवाओं में गहरा असंतोष व निराशा ब्याप्त है,युवाओं को न्याय के लिये आज महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन देकर इस योजना को वापस लिये जाने और अभी तक जिस प्रकार से सेना में भर्ती होती रही है उसी प्रक्रिया अनुसार भर्ती कराये जाने की पुरजोर मांग की गई है | इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ राजरानी, प्रीती, अंजना,विमला, नीलू,सुधा,कैलाशा,संयोगिता, रामदुलारी, सुनीता, मदीना रामा आदि महिलाएं रहीं |