धार्मिक कस्बा मिश्रित प्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को चिढ़ा रहा है मुंह, प्रशासक के रूप में कार्य देख रहे उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव भी बने अनजान,लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर।


सीतापुर-जून / नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य क्षेत्र में जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता तथा अनदेखी के चलते धार्मिकता के इतिहास को अपने वजूद मे सहेजने वाला कस्बा मिश्रित प्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को खुलेआम मुंह चिढ़ाता हुआ नजर आ रहा है । नगर के सभी वार्डो में नालियां चोक चल रही गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है । नगर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । लोगों को आवागमन और रहन सहन मे काफी दिक्कतें हो रही है। सड़क से जब कोई वाहन निकलता है।तो गंदा पानी आसपास खड़े लोगों के साथ ही राहगीरों ऊपर उछलता है।और मकानों की दीवारों पर जा गिरता है, जिससे दीवारें भी खराब हो रही है । नगर के मोहल्ला रन्नूपुर , चंदूपुर , खाकी सरांय , सीताकुंड आदि वार्डों सहित धार्मिक स्थल दधीचि कुंड , सीताकुंड तीर्थ भी गंदगी से अछूते नही है । वर्तमान समय पड़ रही प्रचंड गर्मी में पेय जल संकट से निपटने हेतु वार्डों में लगवाए गए इंडिया मार्का नलों की चौकियों पर कीचड़ युक्त गंदा पानी भरा हुआ है । जिससे नगरवासी इन नलों से पानी लेने में गुरेज करते है।विदित हो कि इस नगर पालिका में लम्बे समय से अधिशाषी अधिकारी के पद पर अंगद पांव की तरह जमे आर पी सिंह की चर्चित कार्य शैली हमेशा क्षेत्रीय लोगों में कौतूहल का बिषय रही है।लेकिन पता नही क्यों वे वर्तमान मे लम्बी छुट्टी लेकर अवकाश पर चले गए है।जिससे नगर पालिका का कार्य भार प्रशासक के रूप में उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव देख रहे है।लेकिन तमांम जनशिकायतों के बाद भी वे अधिशाषी अधिकारी के ही नक्शे कदम पर चल कर नागरिकों की समस्याओं से अनजान ही बने हुये है।जिस कारण इस धार्मिक नगर की सफाई ब्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो कर रह गई है! नगर वासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर इस धार्मिक नगर की प्रति दिन समुचित साफ सफाई कराये जाने की मांग की है।