चंदौली- जनपद के इस थाने के नए प्रभारी निरीक्षक ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चंदौली- पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में आज दिनांक 05/01/2020 को थाना सकलडीहा प्र0नि0 सत्येंद्र कुमार यादव उ0नि0 अच्छेलाल यादव मयहमराह फोर्स के साथ अलीनगर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि तभी अलीनगर की तरफ से दो व्यक्ति दो मोटरसाइकिल BR 01 BG 7074 व UP 72 L 7896 से आते हुए दिखाई दिए पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध दिखाई देने पर उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वह भागना चाहे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा उनका नाम पता पूछते हुए भागने कारण पूछा गया 1-बंटी उर्फ विजय कुमार पटेल पुत्र विनय कुमार सिंह निवासी ग्राम कांटा थाना सैयदराजा। 2-धर्मेंद्र यादव पुत्र साधू यादव निवासी ग्राम कांटा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली। बताया कि उक्त गाड़ी चोरी की है और जिसे हम लोग बेचने के लिए बिहार जा रहे थे तभी आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना हाजा पर *मुकदमा संख्या 3/20 धारा 41/411/413 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।