अपनी ही जमीन पर अवैध कब्जे का किया विरोध दबंगों ने लिखवाया झूठा मुकदमा: आरोप

बीसलपुर - तहसील के मोहल्ला हबी बुल्लाह खां निवासी मीतू जयसवाल ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि पूर्व चेयरमैन छेदा लाल जयसवाल के पुत्र राजू जायसवाल 14 मई को बरेली जा रहे थे तभी रास्ते में जाते समय उनकी नजर अपने खेत पर पड़ी जहां पर कुछ लोग एकत्रित थे जब पूर्व चेयरमैन के पुत्र राजू जयसवाल ने खेत पर जाकर देखा तो ग्राम गोवल पतिपुरा में रहने वाले सत्य पाल गंगवार खेत में अवैध कब्जा करने को लेकर अपने सहयोगियों के साथ नींव भरने की तैयारी कर रहे थे तभी पूर्व चेयरमैन पुत्र राजू जयसवाल ने इसका विरोध किया। विरोध करने के बाद उनमें कहासुनी शुरू हो गई जिसके बाद उक्त दबंग लोगों ने हत्या कर जान से मार देने की धमकी दी और वहां मौजूद सत्य पाल गंगवार उसके दबंग साथियों ने राजू जयसवाल व उनके साथियों के साथ मारपीट की वह अपनी जान बचाते हुए इसी तरह से वहां से चले आए। दिए गए पत्र में बताया गया कि नीतू जयसवाल के पति व्यापारी हैं वह अपने आवश्यक कार्य से बाहर गए हुए थे वापस आकर उन्होंने अपनी सारी बात अपनी पत्नी नीतू जयसवाल को बताई जिसके बाद पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है वही उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के जरिए उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया गया है जबकि वहां दबंग लोगों ने उनके साथ मारपीट की है उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र देकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है