बाघिन के हमले में घायल महिला को देखने जिला अस्पताल पहुंचे किसान नेता देवस्वरूप पटेल।

गत माह बाघिन के हमले से ग्राम सेजनी पीलीभीत की श्रीमती मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था हालत गंभीर होने पर के जीएमसी ट्रामा सेंटर लखनऊ मे लंबे समय इलाज चला आराम मिलने पर वह पुनः जिला अस्पताल कुछ दिन भर्ती रही उसके बाद अपने घर चली गई मगर 3 दिन पूर्व उन्हें ऑपरेशन में इंफेक्शन फैलने से हालात बिगड़ने पर जिला अस्पताल पीलीभीत में भर्ती कराया गया जिसकी सूचना उनके बेटे ने किसान नेता देव स्वरूप पटेल को दी मीना देवी को देखने जिला अस्पताल किसान नेता देव स्वरूप पटेल के पहुंचने पर उनके परिजनों ने बताया की मीना देवी के बाघिन के हमले में गंभीर घायल होने के बाद आज भी जीवन संकट में है मगर जिला अस्पताल से वन विभाग कार्यालय में मीना देवी के वाघिन के हमले में सामान्य जख्मी होने की मेडिकल रिपोर्ट भेजी गई जिससे मीना देवी गरीब परिवार को कोई सरकारी आर्थिक सहायता नहीं मिल पा रही है परिवार अत्यधिक संकट में है मीना देवी के परिजनों की पीड़ा सुनकर किसान नेता पटेल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक शर्मा से दूरभाष पर वार्ता की परिजनों के सामने ही सीएमओ आलोक शर्मा ने बताया कि यदि जिला अस्पताल से उचित मेडिकल रिपोर्ट वन विभाग को नहीं गई है तो डीएफओ सामाजिक बानकी उनसे आख्या मांग ले जांच कर सही रिपोर्ट भिजवाई जाएगी पटेल ने क्षेत्रीय डिप्टी रेंजर शेर सिंह जिनके अधीन सहजनी ग्राम आता है उन्हें दूरभाष पर वार्ता कर बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग से आख्या मांग ले जिससे वहां से सही मेडिकल रिपोर्ट मीना देवी की आ जाए और गरीब मीना देवी को शासन से नियमानुसार आर्थिक सहायता मिल सके किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने कहा की बाघिन के हमले में गंभीर घायल मीना देवी को शासन की नीतियों के अनुसार हर कीमत पर सरकारी आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी इसके लिए वन एवं जीव जंतु मंत्री उत्तर प्रदेश शासन डॉक्टर अरुण कुमार से भी मिलेंगे।