कोयला माफिया के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक्टिव मोड में आई पुलिस टीम लगा पाएगी अंकुश...

कार्यवाही को लेकर दोहरी नीति अपनाने का आरोप, राजनीतिक रसूखदार, संरक्षण प्राप्त माफिया पर कार्यवाही की जगह छिटपुट कार्यवाही का दौर जारी,03 टन कोयला के साथ एक गिरफ्तार, खड़गवां पुलिस चौकी की कार्यवाही

सूरजपुर 17 मई। कोयला माफिया पर अंकुश लगाने का दावा करने के साथ बीते कुछ दिनों से पुलिस थाने व चौकी की टीम द्वारा कभी एक तो कभी दो और अब तीन टन कोयला जफ्त करने के साथ ही एक आरोपीत को गिरफ्तार कर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश का परिपालन करना बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोयला तस्करी के लिए चर्चित क्षेत्रों में राजनीतिक रसूखदार, संरक्षण प्राप्त कुछ सफेदपोश तो कुछ पुराने कोयला तस्कर सक्रिय होकर हर दिन दर्जनों टन कोयला लोड अनलोड करने में बेरोकटोक जुटे रहने से दोहरी नीति अपनाने का आरोप भी लग रहे हैं। पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर प्रतापपुर, खड़गवां, भटगांव,झिलमिली, रामानुजनगर सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस की कार्यवाही की जद में छोटे स्तर पर काम करने वाले लोगों पर कार्यवाही कर कोयला जफ्त करने के साथ गिरफ्तार करने से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा कर अपनी पीठ खुद ही थपथपाने वाली हालात गतिविधियां बयां कर रही है। बहरहाल सूरजपुर पुलिस द्वारा जारी अधिकृत प्रेस विज्ञप्ति में उल्लेख है कि पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के कड़े निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे इसी परिपेक्ष्य में अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्व पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। सोमवार की रात्रि में खड़गवा चौकी पुलिस ने एक पिकअप वाहन में लोड़ 24 हजार रूपये कीमत के 3 टन कोयला जप्त कर 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसमें सोमवार 16 मई को नवपदस्थ खड़गवां चौकी प्रभारी संजय सिंह रात्रि गश्त पर निकले थे इसी दरम्यान मुखबीर से सूचना मिली कि महान-2 के बंद खदान से कोयला चोरी कर पिकअप वाहन से प्रतापपुर की ओर ले जा रहे है। उक्ताशय पर वरिष्ठ अधिकारी एएसपी हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने ग्राम धरमपुर में पिकअप वाहन को घेराबंदी कर रोकवाया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ पाया चालक श्याम भगत आयाम पिता सुखलाल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी मानपुर से कोयला खरीदी बिक्री का दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया। पिकअप में लोड़ कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर करीब 3 टन कोयला कीमत 24 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जप्त कर धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादस के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में नवपदस्थ चौकी प्रभारी खड़गवां संजय सिंह, प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव, आरक्षक प्रमोद गुप्ता व चंदेश्वर राजवाड़े सक्रिय रहे।

खड़गवां चौकी क्षेत्र हमेशा रहा है कोल तस्करी के लिए चर्चित क्षेत्र, पुलिस की कार्यवाही में महज तीन टन पकड़ में आने पर खड़े होते सवाल.......

कोयला तस्करी के लिए चर्चित कहें या फिर अंतराज्यीय स्तर से लेकर सरगुजा जिले में संचालित कोल डीपो में खड़गवा पुलिस चौकी क्षेत्र से हर दिन बड़े पैमाने पर अवैध कोयला संग्रहण के बाद उनकी लोडिंग छोटे माल वाहक वाहनों के साथ साथ बड़े माल वाहक वाहनों के माध्यम से परिवहन होना कोई नई बात नहीं है। इसके बाद भी महज तीन टन कोयला जफ्त करने की कार्यवाही को लेकर स्थानीय स्तर पर छोटे स्तर पर काम करने वाले तस्कर बतौर बताकर पुलिस कार्रवाई करने के बाद सफलता के दावे पर सवाल खड़े होने लगे हैं।अब इस मुद्दे पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहूं अपने मातहतों पर किस हद तक कोयला, कबाड़,गौण खनिज, मवेशी सहित अन्य अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सख्त रुख अख्तियार कर मुख्य तस्करों पर कार्यवाही की जद पहुंच पाएगी इसपर आने वाले दिनों में गतिविधियां खुद ही हकीकत पेश करेगी।