मानवीय संवेदना से जुड़ी एक और नजीर पेश किया कलेक्टर संजीव कुमार झा ने, जन-चौपाल में दिव्यांग अंजलि को मिला रोजगार........

कलेक्टर संजीव कुमार झा व पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के समक्ष जनचौपाल में रहवासियों ने पेश किया समस्या व मांग..



अम्बिकापुर 17 मई ।जन चौपाल कार्यक्रम के दरम्यान कलेक्टर संजीव कुमार झा व पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता आजक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समस्या, मांगों को लेकर पहुंचे लोगों से आत्मियता पूर्वक सुनवाई कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागों को जल्द से जल्द निराकरण करने को दिया है।इस दरम्यान करीब 62 आवेदन प्राप्त हुए हैं, वहीं सीधे कलेक्टर व एसपी के द्वारा स्वयं सुनवाई करने पर फरियाद लेकर पहुंचे लोगों के चेहरों पर राहत की रौनक लौटने के दरम्यान रही । वहीं जनचौपाल में एक भावुक पल बतौर गोधनपुर की अंजलि सिन्हा ने शतप्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र व आजीविका हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की मांग किया तो मानवीय संवेदना से जुड़े मसलों पर अपने चिरपरिचित अंदाज में तत्काल समाधान करने की कार्यशैली के तहत कलेक्टर श्री झा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंजलि पूरी तरह से चलने में असमर्थ है, ऐसे में उसका फिर से मेडिकल जांच कराकर 80 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाएं और रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अंजलि को शॉपिंग मॉल में बिलिंग काउंटर में रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।इस भावुक पल में अंजलि के चेहरे पर खुशी की रौनक उमड़ पड़ी। इसके अलावा ग्राम कोसिमा के 75 वर्षीय बुजुर्ग खिरू राम ने अपने उपचार के लिए राशि की व्यवस्था शासन की योजनाओं के तहत उपलब्ध कराने की मांग किया तो कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को श्री खिरू राम एवं उसके परिवार को आयुष्मान कार्ड बनाकर उपलब्ध कराने के साथ ही शासन की योजना अंतर्गत उपचार से की सुविधाएं उपलब्ध कराएं। बहरहाल मानवीय संवेदना से जुड़े मसलों पर युवा आईएएस अधिकारी व कलेक्टर संजीव कुमार झा की कार्यशैली से युवा वर्ग के लिए लगातार प्रेरक व अनुकरणीय संदेश बतौर जरूर प्रसारित हो रहा है कि समस्या से भागने या डरने की जगह उसपर धैर्य व संयम से लगातार डटकर प्रयासरत रहने से सफलता जरूर प्राप्त जरूर होगी। इसके अलावा शहर के रहवासियों के बीच जानकारी सार्वजनिक होने पर कलेक्टर संजीव कुमार झा की पहल पर सराहना व्यक्त किया जा रहा है। बहरहालज न चौपाल में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम के, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव सहित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।