हर ढलती शाम से रात तक होता कई दर्जन टन कोयला की अफरातफरी, मात्र ढाई टन जप्त कर वाहवाही बटोरने की कवायद जारी.......

रमानुजनगर थाने ने किया ढ़ाई टन कोयला, ट्रैक्टर के साथ 2 आरोपीतों को गिरफ्तार

सूरजपुर 14 मई ।कोयला का खेल वैसे तो धड़ल्ले से चल रहा है, जिसमें तपिश भरी गर्मी की वजह से अधिकांशतः गतिविधियां ढलती शाम से पूरी रात तक अवैध कोयला लोडिंग व डंपिंग से जुड़ी गतिविधियां कोयलांचल क्षेत्र के अलावा दूसरा बड़ा केन्द्र बतौर रामानुजनगर विकासखण्ड क्षेत्र में जाकर किसी भी रहवासी की जुबां से हकीकत से अवगत हुआ जा सकता है। अलबत्ता संबंधित रहवासी अपनी पहचान उजागर नहीं होने से जुड़ी भरोसा होना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ इस खेल पर लगाम कसने के दावे और बीते शुक्रवार को सूरजपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में करीब 21 पुलिस कर्मियों का तबादला सूची जारी कर पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट लाने से जुड़ी कवायद बतौर है। इसके अलावा क्षेत्र भ्रमण की कड़ी में पुलिस थानों व चौकी का निरीक्षण करने की गतिविधियां नव पदस्थ एसपी रामकृष्ण साहूं जुटे हुए हैं।इस बीच पुलिस विभाग में शामिल चर्चित चेहरों द्वारा अधिकारीयों की पदस्थापना होने पर खुद को सर्वाधिक सक्रिय पेश करने की होड़ में जुटे रहने वाली कवायद बीते कुछ दिनों से लगातार सामने आने सें हैरत जताने की जगह पुरानी परिपाटी बरकरार रखने वाली कवायद बतौर जनचर्चा में कहा व बताया जा रहा है। इसी कड़ी में रमानुजनगर पुलिस थाना क्षेत्र जो अवैध कोयले की तस्करी बतौर एक मुख्य केंद्र बतौर लंबे अरसे से चर्चित है।उक्त क्षेत्र में रमानुजनगर पुलिस थाने की टीम के द्वारा एक ट्रेक्टर में लोड़ करीब 15 हजार रूपये कीमत का करीब ढ़ाई टन कोयला जप्त करने के साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।बहरहाल जैसे जैसे यह जानकारी सार्वजनिक हो रही है, इसपर कई सवाल लगातार खड़े हो रहे हैं कि इसी क्षेत्र में हर दिन कई दर्जन टन अवैध कोयला अफरातफरी होती है, इसके अलावा कोयलें के खेत में कथित रूप से राजनीतिक रसूखदारो की संलिप्तता व पैसों की मोटी लेनदेन होने की वजह से बड़ी मात्रा में कोयला लोड अनलोडिंग करनें पर नकेल कसने और मुख्य स्थानों पर दबिश देकर पुलिसिंग कार्यवाही अबतक नहीं होना और महज ढाई टन कोयला जफ्त कर खुद की वाहवाही बटोरने से जुड़ी कवायद बतौर हालातों व हाल में तुलना करने पर सामने जाहिर हो रहा है।अब कब तक नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक इस मसलें पर गंभीरता से लेकर बड़े चेहरों पर कार्यवाही करने व संचालित अवैध कोयला से जुड़ी केंद्रों पर दबिश पड़ेगी इस विषय पर सवाल का जवाब आने वाले दिनों में सामने आएगा।

यह उल्लेख किया गया है अधिकृत विज्ञप्ति में....

बहरहाल आज यानी 14 मई को सूरजपुर पुलिस द्वारा जारी अधिकृत प्रेस विजप्ति में उल्लेख किया गया है कि 14 मई को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कुडेली जिला कोरिया तरफ से एक ट्रेक्टर में अवैध कोयला लोड़ कर तिवरागुड़ी की ओर जा रहा है ।इसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को अवगत कराया गया तो उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इसपर एएसपी हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस ने तिवरागुड़ी तिराहा में ट्रेक्टर को घेराबंदी कर रोकवाया गया और उसकी तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ मिलने पर वाहन चालक जयलाल उम्र 20 वर्ष एवं वाहन स्वामी देवेन्द्र साहूं उम्र 30 वर्ष निवासी तिवरागुड़ी सें कोयला खरीदी बिक्री से जुड़ा वैध दस्तावेज मांगने पर प्रस्तुत नहीं करनें पर ट्रेक्टर में लोड़ कोयला चोरी का होने से जुड़े पूर्ण अंदेशें पर करीब ढ़ाई टन कोयला कीमत 15 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रेक्टर कीमत 3 लाख रूपये को जप्त कर धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादस के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एसआई सुनीता भारद्धाज, एएसआई माधव सिंह, आरक्षक रामसागर साहू, धनंजय साहू, विश्वजीत सिंह, देवान सिंह, रूपदेव सिंह, वेदप्रकाश राजवाड़े, संतोष ठाकुर सक्रिय रहे।