शासन के कड़े रुख के आगे अपात्र स्वतः समर्पण करने लगे राशन कार्ड।

सीतापुर / अपात्र व्यक्तियों के राशन कार्डों को लेकर शासन द्वारा जारी सख्त निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी व जिला पूर्तिधिकारी के फरमान के कारण आपात्र राशन कार्ड धारकों में हड़कंप मच गया है और वह स्वतः तहसीलों के पूर्ति कार्यालयों में जाकर अपने कार्डो को समर्पण करके जमा करने में लग गए हैं। ज्ञातव्य हो कि सीतापुर शहर के अतिरिक्त इस जनपद में क्रमशः महोली, मिश्रित, सिधौली, विसवां, लहरपुर तथा महमूदाबाद तहसीले समाहित हैं जिनमें शासन और जिला प्रशासन के फरमान के बाद आपात्र राशन कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड संबंधित तहसील के पूर्ति कार्यालय में जाकर स्वतः समर्पण करने शुरू कर दिए हैं इसी क्रम में मिश्रित तहसील के आपूर्ति कार्यालय में कार्यरत पूर्ति निरीक्षक मयंक श्रीवास्तव और पूर्ति लिपिक सूर्य प्रकाश ने बताया कि इस तहसील में आने वाले विकास क्षेत्र क्रमशः मछरेहटा में 31 मिश्रिख विकास क्षेत्र में 60पिसावां विकास क्षेत्र में 26 तथा गोंदलामऊ विकास क्षेत्र में 17 अपात्र कार्ड धारकों सहित मिश्रित नैमिषारण्य नगर क्षेत्र के 29 कार्ड धारक अपने राशन कार्डों का स्वतः समर्पण कर चुके हैं इसी तरह यह प्रक्रिया जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों में संचालित हो रही है।