बिजली कटौती को लेकर कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का ट्वीट।

लखनऊ

कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का ट्वीट

प्रदेश में बिजली संकट पर एके शर्मा का ट्वीट

गर्मी के कारण बिजली की माँग बढ़ी है-शर्मा

कई बिजली उपक्रम हफ़्तों से बंद हैं- शर्मा

'तकनीकी कारणों से बंद हैं बिजली उपक्रम'

ऐसे में बिजली की बचत का प्रयास करें- शर्मा

'हमारे विद्युत कर्मी रात-दिन कार्य में लगे हैं'

'निर्बाध आपूर्ति के लिए कार्य में लगे हैं विधुत कर्मी।' विधुत कर्मी द्वारा भी बताया गया किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर किसी मोबाइल नंबर पर कॉल न करे। क्योकि वो असभ्यता से बात कर सकता है। किसी भी जानकारी के लिए 1912 पर या नजदीकी पावर हॉउस जा कर कंप्लेन करे।