Kanpur-(Kp Balaji Awasthi)-आग से गरीब की ग्रहष्थी जल-कर हुई पूरी तरह राख.....

कानपुर-(Kp Balaji Awasthi)-आग से ग्रहष्थी जल-कर हुई राख.....
कानपुर। जनपद के साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव चौकी क्षेत्र के पासीखेड़ा गांव मे अग्यात कारणों से लगी आग ने एक परिवार का सब कुछ जला कर राख कर दिया ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पा सके जिसके बाद एक बार फिर साढ़ क्षेत्र मे फायर स्टेशन की मांग तेजी से होती नजर आ रही थी
पासीखेड़ा गांव निवासी सैफल कस्यप परिवार सहित खेतों मे काम करने गए थे साम लगभग पांच बजे के बाद उनके घर से धुआं उठना सुरू हुआ जो देखते ही देखते पूरे घर को अपने रौद्र रूप लेते हुए आग के गोले मे बदल गया ग्रामीणों सोर मचाते हुए आग को काबू करने का प्रयास किया जिसके फलस्वरूप आग किसी दूसरे के यहां नहीं पहुंच प्रति जिसके बाद अंततः आज गृहस्थी का सारा सामान जलाकर राख कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू आया उधर ग्रामीणों के अनुसार अग्नि-शमन केंद्र व पुलिस सहायता केंद्र पर लगातार फोन करने के बावजूद आग लगने के दो घंटे बाद तक किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं पहुंच सकी थी जिससे एक बार पुनः साढ़ क्षेत्र में फायर स्टेशन की मांग बढ़ने लगी है !!