Kanpur-(Kp Balaji Awasthi)-स्टेट हाईवे सत्रह पर विना संकेतांक के बना दिए ब्रेकर,दुर्घटना को दावत.....

कानपुर-(Kp Balaji Awasthi)-बिना संकेतक के लगा दिए स्पीट ब्रेकर.....
::-दुर्घटना को दे रहे हैं दावत चौबीस घंटे मे दर्जनों दुर्घटनाएं.....
कानपुर। जनपद के स्टेट हाईवे 17 पर साढ़ कश्बा के आगे गोपालपुर की तरफ से कुड़नी मोड़ पर जहनाबाद की ओर से आते समय बिना किसी संकेतक के सड़क पर बड़े-बड़े ब्रेकर सनिवार के दिन मे अचानक बना दिए गए जिससे आने जाने वाले लोगों को पता न होने व दूर से दिखाई न देने के चलते बीते चौबीस घंटे मे दर्जनों बाईक सवार युवक गिर के घायल हो चुके है जिसमे बच्चे बूढे और जवान सभी सामिल हैं
बताते चलें कि कानपुर से जहनाबाद फतेहपुर होते हुए बांदा चित्रकूट को सीधा जाने वाला स्टेट हाईवे 17 का निर्माण कार्य पिछली पंच वर्षीय योजना मे हुआ था जिसमे सबसे अधिक साधन और भीड़ रमईपुर से मझावन साढ़ कश्बा होते हुए जहनाबाद तक रहते है जिसमे साढ़ कश्बा के आगे जहा किसी प्रकार की कोई बस्ती बाजार स्कूल आदि भी नहीं है और मोड़ होने के कारण दूर से कुछ दिखता भी नही है ऐसी जगह मे हाईवे वालों ने किस आधार पर बिना किसी संकेतांक के सनिवार को ब्रेकर बना कर चले गए जिससे पिछले चौबीस घंटों मे दर्जनों बाईक व अन्य वाहन सवार लोग अचानक ब्रेकर पड़ जाने से गिर भी चुके है परंतु अभी तक कोई बड़ी दुर्घटना तो नहीं हुई है परंतु बहुत जल्द इन ब्रेकरों की वजह से कोई न कोई बड़ी घटना होने की पूरी-पूरी उम्मीद है वहीं क्षेत्रीय लोगों को बिना बस्ती बाजार स्कूल मन्दिर आदि न होने और न ही यह जगह किसी प्रकार की दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र होने पर भी ऐसी जगह मे बिना किसी संकेतांक के हैवी ब्रेकर बना देना कुछ हजम भी नहीं हो रहा है सभी एक दूसरे से विक्रम बैताल की तरह प्रस्ऩ पूछते नजर आ रहे है परंतु आज रविवार का दिन होने के कारण कोई विक्रम अथवा वैताल इस यक्ष प्रश्न का उत्तर देने के लिए फोन नही उठा रहा है जब कि दुर्घटनांए अनवरत जारी हैं !!