स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन -

बहराइच - जनपद के हेमरिया गांव में जैनस इनीशिएटिव्स द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया संस्था के संस्थापक डॉ पंकज श्रीवास्तव का मानना है यह निशुल्क कैंप स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजन किया जा रहा है जो गांव के गरीब मरीज बड़े शहरों में नहीं जा सकते हैं वह आकर इस कैंप में निशुल्क परामर्श दिया जाता है जिसके अंतर्गत आज जिले के हेमरिया गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 55 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया संस्था के संस्थापक एवं डिवाइन हार्ट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर एवं वरिष्ठ कार्डियक सर्जन देश के प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया इस नि:शुल्क कैंप का उद्घाटन बहराइच श्रावस्ती की एम. एल .सी , डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहां कि आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एक पुनीत कार्य है डॉ. पंकज के साथ जुड़े हुए समस्त डॉ.की सराहना और कहा कि सृजन के माध्यम से बच्चों को नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं शिक्षा कंप्यूटर की शिक्षा इंग्लिश की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा भी नि:शुल्क देने पर कहा कि स्वच्छ तन में ही स्वच्छ मन का वास होता है। इसलिए बच्चों को स्वास्थ्य को स्वच्छ रखने के लिए उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता की महत्ता के बारे में सिखाना जरूरी है। बहराइच मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉ लोकेश अग्रवाल डॉ राजेश चतुर्वेदी एवं डॉ ओपी गर्ग ने जैनस इनीशिएटिव्स कोऑर्डिनेटर आशीष श्रीवास्तव अरविंद श्रीवास्तव भाविका, अनन्या सदस्य क्षेत्र पंचायत रोहिताश श्रीवास्तव हीरु का अहम योगदान रहा।