पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर करें निस्तारण : सीडीओ

पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर करें निस्तारण : सीडीओ

सौरभ बाजपेयी ब्यूरो चीफ

जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति गम्भीर रहे और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी : सीडीओ

रायबरेली: मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की अध्यक्षता में तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इस अवसर पर पुलिस से संबंधित प्रकरणों को पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। तहसील सदर में कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 01 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर,जिला विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

जुड़ने एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

9670650005 8009000147