बाल्को पावर प्लांट के आन बान शान कहे जाने वाले सिक्योरिटी गार्ड बैठे धरने पर,

कोरबा - बाल्को पावर प्लांट फिर आई सुर्खियों में अब बाल्को पावर प्लांट में तैनात सिक्योरिटी गार्ड धरने पर बैठे, धरने पर बैठे सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि हर 5 सालों में एलटीएस के साथ प्रमोशन का भी प्रावधान रहता है, लेकिन बालको प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों ने हमें प्रमोशन देने को मना कर दिया जिसके बाद हम सभी सिक्योरिटी गार्डो ने बाल्को पावर प्लान के अंदर ही धरने पर बैठे हैं, जब तक बालको प्रबंधन हमारी मांगों को लेकर पूरा नहीं करता तब तक हम धरने पर ही बैठे रहेंगे, बालको प्लांट के अहम भूमिका निभाने वाले सिक्योरिटी गार्ड की रहती है, सिक्योरिटी गार्ड एक प्रकार सीसीटीवी कैमरा के रूप का अदा करती है, अगर आज बाल्को पॉवर प्लांट सुरक्षा की बात की जाए सिक्योरिटी गार्ड का अहम भूमिका है, हर समय बालकों के सुरक्षा को लेकर सीना तान खड़े रहते हैं, उसके बावजूद भी बालको प्रबंधन इन सिक्योरिटी गार्डो की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा,