Kanpur-(Kp Balaji Awasthi)-साढ़ थाना प्रभारी को पुलिस व लोगो ने रोते हुई विदाई....

कानपुर-साढ़ थाने के एसओ को लोगों ने दी भींगी पलकों से विदाई.....
Kp Balaji Awasthi-Journalist's
कानपुर! जनपद मे पुलिस विभाग मे हुए तबादला एक्सप्रेस के तहत आज साढ़ थाना प्रभारी राज कुमार सिंह ने चार्ज छोड़ते हुए नवागंतुक मंशूर अहमद को चार्ज दिया जिसमे एक-दूसरे परिचय करते हुए अन्य पुलिस स्टाफ मेंबर का परिचय कराते हुए मौके पर पहुंचे मिडिया कर्मियों का भी एक-एक करके नवआंगुतक एसओ से परिचय कराया
कानपुर नगर मे रविवार शुबह पुलिस विभाग मे हुए ताबड़ तोड़ तबादलों की लिस्ट वायरल होते ही उसमे कानपुर आऊटर के थाना साढ़ एसओ का नाम होने से क्षेत्र के सीधे-साधे ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होने लगी देखते ही देखते सैकड़ो लोग एकत्रित हो गए शुबह से साम तक क्षेत्र के हजारो लोगों का आना-जाना लगा रहा है जैसे ही दिन मे लगभग साम पांच बजे एसओजी टीम प्रभारी मंशूर अहमद साढ़ थाना पंहुचे वैसे ही सर्व प्रथम तत्कालीन थाना प्रभारी राज कुमार सिंह ने अपनी सीट छोड़ते हुए उनका स्वागत किया और तुरंत उन्हे चार्ज देते हुए थाना प्रभारी की कुर्सी मे बिठाया जिसके बाद स्टाप की ओर से नए आए प्रभारी स्वागत समारोह किया गया जिसके बाद सुरू हुआ तत्कालीन थाना प्रभारी का विदाई समारोह (भींगी पलकें) जिसमे स्टाप के साथ-साथ आस-पास के गावों से आए लोग भी अपने आप को रोक नहीं सके जिसमे हर व्यक्ति के आखों मे आंशू छलक आए जिसे स्पस्ट रूप देखा जा रहा था यहा यह भी बताते चले कि विधान सभा चुनाव के पहले राज कुमार सिंह को साढ़ थाने का चार्ज मिला था तब से आज तक पुलिसिया भाषा और कार्य शैली से कुछ हट कर अलग तरह से काम करते हुए अपनी छवि क्षेत्र मे एक अलग तरह की पेस की जिसके फल स्वरूप आज राज कुमार सिंह की विदाई समारेह में हजारों ग्रामीणों की भीड़ जम गई चलते समय उन्होंने सभी जनता स्टाफ व मीडियी कर्मियों से अपने द्वारा किए गए किसी ऐसे जाने-अनजाने कार्य जिससे किसी को व्यक्तिगत रुप से तकलीफ पहुंची हो उसके लिए सभी से माफी मानते हुए उनके भी आंखों में आंसू आ गए उन्होने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो हमें सम्मान व प्यार दिया है हम उसे कभी जिंदगी में नही भूल पाएंगे कभी मौका मिला तो साढ़ जरूर आते-जाते रहेगे और अंत मे उनके माला डालने वालों का तातां लगा रहा जे उनके गाड़ी मे बैठ कर चल देने तक जारी रहा..!!