कंसर्ट का चौथा ऑडिशन चित्तौड़गढ़ 

चित्तौड़गढ़ /उदयपुर बहुचर्चित स्वैग ऑफ उदयपुर कंसर्ट ने मचाई धूम | यह कॉन्सर्ट एन. बी. एस. प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया जा रहा है | इस कॉन्सर्ट में तीन एरियाज हैं , सिंगिंग, डांसिंग एवं मॉडलिंग| 31 अक्टूबर 20 21 को उदयपुर में प्रथम ऑडिशन के साथ इस कॉन्सर्ट की शुरुआत की गई थी , जिसमें 90 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया था | दूसरा ऑडिशन 13 मार्च 2022 को राजसमंद में आयोजित किया गया था , जिसमें 80 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया | साथ ही स्वैग ऑफ राजसमंद की ट्रॉफी एवं टाइटल नेहा शर्मा ने जीता | तीसरा ऑडिशन 3 अप्रैल 2022 को नाथद्वारा के मिराज मेरिडियन मॉल में आयोजित किया गया था | जिसमें 100 से अधिक कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया और विविध एरिया में अपना प्रदर्शन दिया| स्वैग ऑफ नाथद्वारा का टाइटल एवं ट्रॉफी महिमा सोनी ने अपने नाम करी | आगामी 10 अप्रैल 2022 को कंसर्ट का चौथा ऑडिशन चित्तौड़गढ़ में रखा गया है जिसमें स्वैग ऑफ चित्तौड़गढ़ का चुनाव किया जाएगा | इस कंसर्ट के लिए प्रतिभागियों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है| सभी उम्र के व्यक्तियों के लिए यह कॉन्सर्ट उनकी कला एवं प्रतिभा को उभार कर उन्हें एक प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है |