भारतीय नव वर्ष को भव्य आयोजन के द्वारा मनाया जाएगा


अमित दशोरा
चित्तौड़गढ़ विक्रम संवत 2079चैत्र शुक्ल पक्ष को हिन्दू नव वर्ष के रूप में मनाया जायेगा इसी उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय नव वर्ष स्वागत समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा भारतीय नववर्ष पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पिछले 3 वर्ष। कोरोना महामारी की वजह से यह आयोजन नहीं किया जा का लेकिन इस वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा भव्य शोभायात्रा द्वारा निकाली जाएगी यह जानकारी देते हुए संयोजक प्रवीण टाक बताया व कार्यक्रम की जानकारी दी इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2022 गंभीरी तट पर। साय 6:00 बजे दीपदान का आयोजन किया जाएगा उसके बाद सामूहिक सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा 2 अप्रैल 2022 को विविध संगठन व समाज के द्वारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा इसके उपरांत साय 4:30 बजे भव्य शोभायात्रा इंदिरा गांधी स्टेडियम से प्रारंभ होगी जो कि विभिन्न प्रमुख चौराहों से होती हुई सुभाष चौक पर पहुंचेगी जहां पर समापन व भारत माता की महाआरती की जाएगी संगठन संरक्षक हेमंत जैन ने बताया कि जनवरी में बनाया जाने वाला नववर्ष हिंदुओं का नववर्ष नहीं होता अपितु अंग्रेजों का नववर्ष है हिंदुओं का नववर्ष विज्ञानिक आधार पर मनाया जाता है जिसे की सभी हिंदू भूल चुके हैं। इसलिए भारतीय नव वर्ष को मनाया जायेगा उन्होंने और विस्तृत जानकारी देते बताया कि शोभायात्रा में सभी महापुरुषों की झांकियां रहेगी रवि विराणी पूर्व प्रांत मंत्री एबीवीपी नव वर्ष समिति प्रमुख व सदस्य श्रवण सोनी मौजूद थे अंत में अध्यक्ष समिति के सुरेश जी ईनाणी ने सभी का आभार व्यक्त किया