सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति की बढ़ी मुश्किलें, उनके पति अनिल प्रजापति व साथी पर एक और मुकदमा दर्ज*

*अमेठी । एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी से सुल्तानपुर अमेठी की प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति के प्रति अनिल प्रजापति पर मुसाफिरखाना कोतवाली में वोटर खरीद फरोख्त मामले ने एक और मुकदमा दर्ज हो गया है।*

*मुसाफिरखाना ब्लाक के सादीपुर निवासी केतारनाथ पासी पुत्र बृजमोहन पासी क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए प्रत्याशी पति अनिल प्रजापति दो गाड़ियों से अपने साथियों के साथ रात 8:00 बजे क्षेत्र पंचायत सदस्य के घर पहुंचे और शिल्पा प्रजापति को वोट करने के लिए एक लाख रूपये देने लगे। बीडीसी सदस्य के द्वारा पैसा लेने से मना करने पर उन्होंने BDC को मां बहन की गालियों के साथ नवाजा और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। केदारनाथ पासी ने कहा है तब से वह बहुत डर गए हैं और भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा है कि जब अनिल प्रजापति उनके घर पहुंचे थे उस समय बीडीसी के साथ अंकित सिंह पुत्र प्रमोद सिंह व भरत कुमार सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह उपस्थित थे।*

*बीडीसी सदस्य केतारनाथ पासी ने थाना कोतवाली मुसाफिरखाना में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की याचना की। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुसाफिरखाना पुलिस ने अनिल प्रजापति व उनके साथी के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट के सहित धारा 188, 171 ई, 171एफ, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।*

*आपको बता दें कि कल ही अनिल प्रजापति व समाजवादी पार्टी के दो पदाधिकारियों के विरुद्ध बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने एमएलसी चुनाव के लिए 50 लाख रुपए खर्च कर वोट लेने का ऑडियो वायरल होने पर जगदीशपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।*