विधुत उपकेन्द्र बखतपुर एसएसओ से मारपीट का आरोप

किशनी।थाना क्षेत्र के बखतपुर विद्युत उपकेंद्र पर जबरन बिजली जोड़ने से मना करने पर दबंगों ने एसएसओ की पिटाई कर दी। एसएसओ का आरोप है कि दबंगों ने तमंचे के बल पर जबरन बिजली जोड़ दी। घटना के दो दिन बाद जेई ने पीड़ित के साथ थाने पर तहरीर दी है। दरअसल पूरी घटना किशनी थाना क्षेत्र के बखतपुर में विद्युत उपकेंद्र पर दीपमान पुत्र जागेश्वर दयाल एसएसओ के पद पर कार्यरत है।शनिवार को दो दिन पूर्व होली पर निहालपुर फीडर पर फाल्ट आने के कारण विद्युत ट्रिप होकर चली गयी।उसी समय एसएसओ को शीलू यादव पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी बखतपुर मढ़ा ने लाइन चालू करने को कहा।एसएसओ द्वारा लाइन फाल्ट होने के बात कहने पर गाली गलौज और धमकी देने लगा।थोड़ी देर बाद शीलू यादव अपने साथइंटू यादव पुत्र रामचन्द्र,बंटी यादव पुत्र जरमन सिंह यादव निवासीगण नगला जसी को लेकर बिजलीघर पर पहुंचा और तमंचे के बल पर कंट्रोल रूम की कुंडी तोड़कर जबरन बिजली शुरू कर दी।एसएसओ के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।एसएसओ ने मामले की जानकारी पीआरवी,जेई,एसडीओ व एक्सईएन को फोन कर दी।दूसरे दिन पीआरवी मौके पर पहुंची पर आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई।सोमवार को जेई अनिल कुमार पीड़ित एसएसओ दीपमान व कई लाइनमैन के साथ थाने पहुंचे।उन्होंने बताया कि जबरन बिजली जोड़े जाने पर कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी।एसएसओ ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है।कार्यवाहक थानाध्यक्ष सत्यभान सिंह ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट- दिलशाद ख़ान