शिक्षकों ने वित्त लेखाधिकारी कार्यालय पर दिया धरना

अमेठी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय गौरीगंज के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें शिक्षकों की गंभीर समस्याओं का मुद्दा छाया रहा ।शिक्षकों ने अवशेष एरियर के भुगतान के साथ-साथ वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से संबंध लेखाकार द्वारा किसी भी पद की रिसीविंग नहीं दी जाती और अनावश्यक रूप से मौखिक आपत्ति लगाकर फाइलें वापस कर दी जाती हैं ।जिससे शिक्षक शोषण का शिकार बन जाते हैं। कार्यालय में कोविड-19 के दौरान तक आश्रितों के लंबित पत्रों का भुगतान नहीं किया गया है। इसके साथ ही शिक्षकों के लिए अंतर तीन परसेंट का भुगतान, जीपीएफ धारकों के लेखा पर्ची की सुविधा प्रदान नहीं की गई है। दिनांक 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की जीपीएफ पेंशन एवं बीमा क्लेम पत्रावली ओं का भुगतान किया जाए। शिक्षक संघ की मांग है प्रत्येक एरियर पत्रावलियों में मूल आदेश की डिमांड किया जाना शासन के आदेशों के विपरीत है। ऐसी व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से खत्म कर देना चाहिए। देयको का भुगतान करने के बाद भी मूल बिल की सत्यापित द्वितीय प्रति उपलब्ध कराई जाए। जिससे शिक्षक दोहरे भुगतान से बच सकें और क्रश एंट्री की व्यवस्था की जाए। होली के पूर्व फरवरी का वेतन शिक्षकों को दिया जाए। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने जोरदार आवाहन करते हुए कहा कि यदि शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता तो शिक्षक कल से 3:00 से 5:00 तक कार्यालय पर अनरवत धरना प्रदर्शन करेंगे । जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी वित्त एवं लेखा कार्यालय की होगी। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र, जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री वीरेंद्र यादव, राजबहादुर शर्मा, शशांक शुक्ल कोषाध्यक्ष, अविनाश शुक्ला ,नगेंद्र बहादुर सिंह, अखिलेश सिंह ,राम ललन द्विवेदी, अजय सिंह, आशुतोष शुक्ला ,सतीश शुक्ला, कृष्ण कुमार पाठक, विनोद यादव ,राजनारायण सरोज ,अनिल यादव, कामता प्रसाद दीक्षित ,प्रशांत सिंह, अनिल चौधरी, आलोक कुमार पांडे सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।