Kanpur-(Kp Balaji Awasthi)-बन विभाग निष्क्रिय-लकड़ी ठेकेदार सक्रिय...…

कानपुर नगर-बन दरोगा निष्क्रिय-लकड़ी माफिया सक्रिय......
कानपुर/साढ़ थाना क्षेत्र के कुड़नी धरमपुर गांव में बन माफिया ठेकेदार गोपी कुशवाहा निवासी उमरा द्वारा रातों-रात लगभग चालीस वर्ष पुराना नीम का हरा पेड़ साढ़ पुलिस व बन विभाग से मिल कर कुछ कलम के ठेकेदारों को भी कुछ रुपए देकर अपने विस्वास मे लेते हुए रातो-रात आधुनिक औजारों से काटते हुए चार जीसीएम लकड़ी कानपुर लकड़ी मंडी पहुंचा दिया साम को जहां कई वर्ष पुराना नीम का हरा-भरा ब्रक्ष था सुबह वही सिर्फ मैदान नजर आ रहा था जिसे देख कर गांव क्षेत्र वासी अचम्भित रह गए कुछ ग्रामीणों ने बतााया कि साम को पेड़ के पास लकड़ी ठेकेदार सहित कुछ क्षेत्रीय कथित पत्रकार भी मौके पर घूमते देखे गए थे परंतु किसी को इस प्रकार रातों-रात चालीस वर्ष पुराना हरा-भरा नीम का पेड़ कट कर चले जाने का अंदेसा तक नही था ग्रामीणों की माने तो पेड़ कट कर चले जाने के बाद अगर बात मीडिया तक पहुंच गयी तो क्षेत्रीय बन दरोगा अपनी कलम से दो चार सौ का जुर्माना कर के रफा दफा कर देंगी आज तक इस प्रकार की लकड़ी कटान का पुलिस मे एक भी मुकदमा नहीं लिखाया गया है जब कि बात मीडिया मे पहुंचने के बाद कई बार बन दरोगा द्वारा सौ दो सौ का जुर्माना कर के बात समाप्त कर दी जाती है
बताते चलें कि बर्तमान मे साढ़ क्षेत्र मे महिला बन दरोगा शिवानी सिंह है जो कभी क्षेत्र मे नजर नहीं आती और अगर कभी आयी भी तो ठेकेदारों से अपना हिसाब किताब करने आती हैं जो साढ़ कश्बा तक आती है जब कि साढ़ से लगभग सत्रह किलो मीटर तक उनका क्षेत्र है जहां के गांवों के नाम और रास्ता तक शिवानी सिंह नहीं जानती होंगी अभी तक तो कई मामले हरे पेड़ कटान के आए और चले गए अब देखना यह है कि कि इस चालीस वर्ष पुराने हरे नीम के पेड़ की कटान के सम्बंध मे क्या कार्यवाही होती है इस सम्बंध मे जब रेंजर घाटमपुर से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका नम्बर रिसीव नहीं हुआ जब कि डीएफओ कानपुर नगर ने कहा कि जांच कराते हुए जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाएगी !!