*कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र चौधरी द्वारा सीबीआई जांच एवं सरकारी सहायता राशि दिलाने के आश्वासन पर दाहसंस्कार के लिए राजी परिजन*


जगदंबा जायसवाल के साथ गौरव जायसवाल की रिपोर्ट*


*#एडीएम ने 5 लाख एसडीएम ने 25000 सहायता राशि व तीन डिसमिल जमीन पट्टा दिलाने की बात कही*#

*#कांग्रेस विधायक जी द्वारा दस हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि दी गई*#

जनपद महाराजगंज विकासखंड बृजमनगंज के सौरहा ग्राम सभा के टोला पिपरी में हुए बबलू भारती की हुई मौत को लेकर दाह संस्कार न करने पर अड़े पीड़ित परिजनों के घर पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक वीरेन्द्र चौधरी, सीओ फरेंदा, एसडीएम, लेखपाल के आश्वासन पर शव को जलाने के लिए हुए तैयार। जैसा कि आप जानते हैं बबलू मर्डर केस की खबर को हमारी प्रखर पूर्वांचल टीम ने कवर कर न्याय दिलाने के लिए प्रमुखता से लगातार चलाया जो आज खत्म होता दिखाई दे रहा है यह मामला चुनावी रंजिश को लेकर हुआ था जिसमें 1 मार्च को बबलू भारती गंभीर रूप से घायल होता है। उसका इलाज गोरखपुर हॉस्पिटल मे चलता रहा और 5 तारीख को वह दम तोड़ देता है 6 तारीख को उसका पोस्टमार्टम होता है उसी दिन परिजनों और गांव वालों ने शव को लेकर लेदवा चौराहे पर रखकर हत्या का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर न्याय की मांग करने लगे जिसे बृजमनगंज पुलिस सीओ फरेंदा की उपस्थिति में परिजनों को बहुत समझाया बुझाया साथ में समाजसेवी विनोद जायसवाल जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने भी परिजनों को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन से मांग की और पुलिस को अपनी कार्रवाई करने के लिए कहा परंतु प्रशासन द्वारा हीलाहवाली करने पर परिजनों ने लाश को वहां से हटाकर घर ले गए और लाश को घर पर रखकर ही न्याय की मांग करने लगे। परिजनों का कहना था कि सौराहा के पूर्व प्रधान पूर्व प्रधान और भाजपा के कार्यकर्ता ने बबलू की हत्या की है। जबकि पुलिस प्रशासन का कहना था कि वह एक्सीडेंट में उसकी जान गई पीएम रिपोर्ट में भी चोट लगने की बात सामने आई पुलिस परिजनों की इस गहमागहमी में न्याय की गुहार लगाते 6 दिन बीत गया लेकिन कोई भी आला अधिकारी इस गुत्थी को सुलझाने में नाकाम रहे धीरे-धीरे जितना समय बीत रहा था लाश की स्थिति खराब होती जा रही थी और लाश से दुर्गंध आना शुरू हो गया था जिससे गांव में महामारी फैलने का खतरा बढ़ रहा था परिजनों द्वारा सीबीआई की मांग की गई थी जिसे एसडीएम फरेंदा ने मान लिया था आज फिर सुबह सीओ फरेंदा एसडीएम फरेंदा, लेखपाल बृजमनगंज पुलिस मृतक के घर पहुंच कर उन्हें बहुत समझाने बुझाने का कार्य किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे उनका ही कहना था हत्यारों को जेल भेजा जाए उनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाए फिर उन्होंने कहा जब तक विधायक जी नहीं आएंगे हम कोई बात नहीं करेंगे । फरेंदा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक वीरेंद्र चौधरी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम प्रकाश सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मृतक के घर पहुंच वहां का जायजा लिया और वहां पर मौजूद सीओ फरेंदा एसडीएम फरेंदा से मामले की जानकारी ली फिर परिजनों को बुलाकर लेखपाल से उन्होंने तीन डिसमिल जमीन देने की बात कही जहां कहीं भी जगह खाली हो इनके नाम से तीन डिसमिल पट्टा होना चाहिए साथ में उन्होंने शव को जलाने के लिए अहेतुक राशि ₹10000 परिजनों को दिया और उन्होंने कहा शपथ ग्रहण के बाद मैं अपने लेटर पैड पर मुख्यमंत्री से 2500000 रुपए सहायता राशि आपको दिलवाने का कार्य करूंगा साथ में 500000 की सहायता राशि एडीएम महाराजगंज ने और ₹25000 एसडीएम ने सहायता राशि दिलाने की बात की। नवनिर्वाचित विधायक वीरेंद्र चौधरी की बातों से सहमत होकर परिजनों ने लाश को जलाने के इंतजाम में लग गए तथा प्रशासन द्वारा कहा गया कि मुकदमें के दौरान जांच प्रक्रिया जारी रहेगी आरोप सिद्ध होने पर जो भी दोषी पाया जायेगा उसे जेल भेजा जाएगा। इस घटना में समाजसेवी विनोद जायसवाल और समाजसेवी और युवा नेता शशि भूषण ने भी घटना के समय से ही परिजनों को न्याय दिलाने में लगे रहे जिन का योगदान इस दलित परिवार के लिए सराहनीय था वहां पर मौजूद नवनिर्वाचित विधायक वीरेंद्र चौधरी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम प्रकाश सिंह सीओ फरेंदा सुनील दत्त दुबे एसडीएम फरेंदा दिनेश मिश्रा बृजमनगंज थाना अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह कांग्रेसी युवा नेता शशिकांत जयसवाल समाजसेवी विनोद जयसवाल समाजसेवी युवा नेता शशि भूषण अग्रहरी महेश जयसवाल कांग्रेस के युवा नेता संस्थान जयसवाल सौरभ जयसवाल बबलू जायसवाल कांग्रेस नेता गणेश जायसवाल तथा मीडिया बंधू आदि लोग मौजूद रहे।