कृषि के साथ पशुपालन जरूर करें : उपनिदेशक कृषि प्रसार राम मिलन सिंह परिहार

उपनिदेशक कृषि प्रसार से बकरी पालन एवं पशुधन प्रबंधन का प्रमाण पत्र पाकर खिले प्रतिभागियों के चेहरे

कृषि के साथ पशुपालन जरूर करें एवं बकरी जिसको की गरीबों की गाय भी कहा जाता है को अपने व्यवसाय के रूप में अपनाएं: राममिलन सिंह परिहार

मत्स्य एवं डेयरी विभाग कृषि मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रदत , भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अटारी कानपुर, द्वारा वित्त पोषित एवं डॉक्टर डी .आर . सिंह कुलपति , चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर तथा निदेशक प्रसार डॉ अरविंद कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में कृषकों के क्षमता विकास के लिए डेयरी फार्मिंग एवं पशुधन प्रबंधन योजना अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ l समापन समारोह के मुख्य अतिथि राम मिलन सिंह परिहार उपनिदेशक कृषि प्रसार , फतेहपुर ने सफल प्रतिभागियों को बकरी पालन एवं पशुधन प्रबंधन का प्रमाण पत्र वितरित किया तथा अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि के साथ पशुपालन जरूर करें एवं बकरी जिसको की गरीबों की गाय भी कहा जाता है को अपने व्यवसाय के रूप में अपनाएं ।केंद्र के पशु वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर देवेंद्र स्वरूप ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा क्षमता विकास के तहत पांच प्रशिक्षण कराना था । जिस कड़ी में आज पांचवा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें जनपद फतेहपुर के सभी ब्लॉक से 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।इस तरह पांच प्रशिक्षण में तीन प्रशिक्षण डेयरी फार्मिंग तथा दो प्रशिक्षण बकरी पालन का किया गया जिसमें कुल 200 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया l सभी को प्रमाण पत्र के साथ हिंदी में तैयार प्रशिक्षण साहित्य, तथा विश्वविद्यालय प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तकें भी दिया गया , इच्छुक प्रतिभागियों ने नेपियर घास तथा सुसूबूल के पौधे भी प्राप्त किए। केंद्र के सभी वैज्ञानिकों डॉक्टर जगदीश किशोर शाह कार्यक्रम संयोजक सहसंयोजक डॉक्टर नौशाद आलम प्रसार वैज्ञानिक डॉ जितेंद्र सिंह फसल उत्पादन, वैज्ञानिक डॉक्टर साधना वैश गृह वैज्ञानिक डॉ अलका कटियार कार्यक्रम सहायक एवं वसीम खान मौसम वैज्ञानिक ने अपने विषय से संबंधित सुलभ जानकारी प्रदान किया ।कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ फैकेल्टी सत्येंद्र ने क्षमता विकास पर विस्तृत चर्चा किया। अलमदार हसनी बकरी फार्म गाजीपुर ने बहुत ही रोचक तरीके से सफल बकरी पालन के लिए मुख्य बातें एवं विपणन व्यवस्था पर चर्चा किया तथा विमलेश कुमार प्रगतिशील पशुपालक ने भी व्यवहारिक जानकारी प्रदान किया प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस सभी प्रतिभागियों को केंद्र पर स्थापित समस्त प्रदर्शन इकाइयों जैविक इकाई , वर्ष भर हरा चारा उत्पादन इकाई ,गोपालन इकाई ,सुगंधित पौधों की इकाई ,विलुप्त हो रही प्रजातियों की इकाई ,पोषक वाटिका इत्यादि का अवलोकन कराते हुए समस्त जिज्ञासाओं को शांत कराया गया ।प्रशिक्षण में प्रतिभा देवी कोरा , जयपाल सिंह औराई स्वयंवर सिंह , चितौली अंकित सिंह सुगनापुर सुधा देवी रघुनाथपुर , जयकरण सिंह इमादपुर महेश चंद्र त्रिपाठी तेरी ,धनंजय कुमार बहरामपुर, मोहम्मद मुमताज, समसुल निशा शाहजहां बेगम मन बुद्धि ,सहित 40 लोगों ने आज समापन में प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम में श्री सुरेश कुमार श्रीवास्तव बीटीएम श्रीमान सिंह जिला समन्वयक नितेश सिंह क्षेत्राधिकारी इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे l कार्यक्रम के अंत में सहसंयोजक डॉक्टर जगदीश किशोर ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया ।