बसंत गंज सलोन में हो रही गोकसी में सलोन पुलिस ने मारा छापा, गोमांस के साथ सभी गिरफ्तार, रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा भारत दिवस रायबरेली

बसंत गंज सलोन में हो रही गोकसी में सलोन पुलिस ने मारा छापा, गोमांस के साथ सभी गिरफ्तार,

रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा भारत दिवस रायबरेली


सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बसंत गंज में गोकसी की सूचना मिलने पर सलोन थाना प्रभारी संजय त्यागी दलबदल के साथ मौके पर पहुंचे और रंगेहाथ सभी को गिरफ्तार कर लिया गोकसी में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों में दो चाकू,दो बांट तराजू, लकड़ी का ठीहा, लगभग 120किलोग्राम गो मीट के साथ महबूब पुत्र हारून,शेबू पुत्र अब्दुल हफीज, वकील अहमद पुत्र मोहम्मद अलीम ऐ सभी बसंत गंज निवासी हैं सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा जा रहा है,

गिरफ्तार करने वालों में कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी, उपनिरीक्षक सुमित कुमार, हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र यादव, कांस्टेबल पंकज यादव, अभिषेक निषाद,सुधीष यादव आदि ने पूरे साहस के साथ रात्रि में कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने का सराहनीय कार्य किया