वित्त एवं लेखा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर शिक्षक संघ ले लिया संज्ञान

गौरीगंज/ अमेठी।परिषदीय शिक्षकों अवशेष एरियर भुगतान व अन्य समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने संज्ञान लेकर वित्त लेखा अधिकारी गौरीगंज को ज्ञापन दिया।

जनपद अमेठी के अन्तर्गत कार्यरत परिषदीय शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं की ओर शिक्षक संगठन आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहता है ।नवनियुक्त शिक्षकों की अवशेष एरियर पत्रावलियां आपके कार्यालय में जमा की गयी थी परन्तु विगत कुछ दिन पूर्व भुगतान सूची में नाम शामिल न करते हुए मनमाने तरीके से पूर्व में प्राप्त करायी गयी पत्रावलियों को छोड़कर बाद में प्राप्त करायी गयी पत्रावलियों का भुगतान कर दिया गया जो कार्यालय की अपारदर्शी कार्यशैली का द्योतक है व अत्यन्त खेद जनक है। कार्यालय में सम्बद्ध लिपिक द्वारा अवशेष वेतन पत्रावलियों में अनावश्यक रूप से मौखिक आपत्ति बताकर वापस कर दिया जाता है। जिससे शिक्षक बी०आर०सी० से लेकर आपके कार्यालय तक चक्कर लगाने को विवश होते हैं फलस्वरूप शोषण का शिकार हो रहे हैं। कोविड-19 के दौरान मृतक आश्रितों के देयक (जी०पी०एफ०, पारिवारिक पेंशन, बीमा क्लेम) की पत्रावलियां आपके कार्यालय में ससमय जमा की गयी थी। परन्तु दुखद स्थिति यह है कि अद्यतन उक्त पत्रावलियां अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु प्रेषित न करते हुए अनावश्यक आपत्तिया लगाकर पुनः अभ्यर्थी / ब्लाक एकाउन्टेन्ट को दे दी जाती है। जिससे सम्बन्धित आश्रितों को अनावश्यक मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है, जो शासन के मंशा के विपरीत है। जनपद में कार्यरत समस्त शिक्षकों के अवशेष महगाई भत्ते (यथा 17% से 28% एवं 28% से 31%तक) का भुगतान अतिशीघ्र किया जाय।जिन शिक्षकों की जी०पी०एफ० कटौती होती है उनको वर्ष 2014 से अद्यतन किसी भी वर्ष की लेखा पर्ची नही दी गयी है। लेखा पर्ची न प्राप्त होने से लेखा जोखा का मिलान अभ्यर्थी द्वारा कर पाना असम्भव है। अतः पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र लेखा पर्ची उपलब्ध करायी जाय। कार्यालय में अद्यतन प्राप्त विभिन्न प्रकार के देयक (एक दिन निलम्बन बहाली, चयन वेतनमान ऐरियर, नवनियुक्त शिक्षकों के ऐरियर) का भुगतान लम्बित हैं। जिसके भुगतान की कार्यवाही अतिशीघ्र की जाय।31-03-2022 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की पेंशन जी०पी०एफ० एवं बीमा क्लेम की पत्रावलियां बी०आर०सी० से मंगाते हुए अविलम्ब भुगतान की कार्यवाही प्रारम्भ की जाय। संगठन अनुरोध करता है कि उक्त समस्त समस्याओं का निस्तारण अतिशीघ्र किया जाए। अन्यथा की स्थिति में संगठन सांगठनिक विधा में धरना प्रदर्शन करने को विवश होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी। इसके साथ ही शिक्षक संघ ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी अमेठी से किया है। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिस्र, अरुण कुमार सिंह, शशांक शुक्ला ,वीरेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।